मथुरा: जिले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली. साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिलाओं और युवतियों ने बताया कि लगातार महिला और बच्चियों के दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार उन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. साथ ही महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, रोजगार खत्म हो चुके हैं. इन्हीं बातों को लेकर यह रैली निकाली गई है.
नारी सशक्तिकरण संगठन मथुरा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला और युवतियों ने हनुमान नगर धौली प्याऊ से बिजली घर होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिला और युवतियों ने जमकर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि गरीब बस्तियों में शराब, जुआ-सट्टा पर प्रशासन द्वारा रोक लगाई जाए. महिलाओं को शोषण से बचाया जाए. बेघर को घर दिया जाए, 50% आरक्षण महिलाओं को मिले.
साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के आलू भी महंगे, दूध, दही, दाल के लिए लोग तरस रहे हैं. पेंशन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. नशा कर औरतों की जानवर जैसी पिटाई की जाती है. नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं. मोदी जी कहते नहीं थकते की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन आधी आबादी को 50% आरक्षण का कानून नहीं लाए.
इस दौरान महिलाओं और युवतियों का कहना था कि सरकार द्वारा दावे तो बहुत बड़े-बड़े किए जाते हैं लेकिन अभी तक महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है. आर्थिक तंगी के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है.