मथुरा: जिले के वृंदावन थाने में महेंद्र सिंह नामक एक बुजुर्ग अपनी पत्नी बबली के गुमशुदा होने के बाद से थाने का चक्कर काट रहा है. बीते दो नवंबर को घर से खेत जाने के लिए कह कर गई महिला वापस नहीं लौटी. काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका. जिसको लेकर पति थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहा है.
खेत के लिए जाने के बाद पत्नी हुई लापता
- घटना नगला रामपाल का रहने वाला महेंद्र सिंह की पत्नी की है.
- महेंद्र सिंह के अनुसार उसकी पत्नी बबली दो नवंबर को घर से खेत पर जाने के लिए कहकर निकली थी.
- उस दिन के बाद से उसकी पत्नी का आज तक कोई पता नहीं चल सका.
- पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा.
- थाने में महेंद्र सिंह के पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.
- इसके चलते महेंद्र सिंह लगातार कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: चकरोड की निकासी के लिए सालों से आलाधिकारियों के चक्कर लगा रहा वृद्ध