ETV Bharat / state

पति के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए भूख हड़ताल पर बैठी महिला - भूख हड़ताल

यूपी के मथुरा में पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट महिला ने ग्रामीणों और परिजनों से साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी. पीड़िता का कहना था कि दो महीने पहले 2 लोगों ने उसके पति की हत्या कर दी थी. शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

etv bharat
ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी महिला
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:33 PM IST

मथुरा: पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पत्नी अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर थाने पर भूख हड़ताल पर बैठ गई. पुलिस के आलाधिकारियों ने महिला, परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराकर धरना समाप्त करा दिया. पीड़िता का कहना था कि दो महीने पहले 2 लोगों ने उसके पति की हत्या कर दी थी. शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. महिला दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है.

ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी महिला

ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी महिला
जिले के थाना मांट क्षेत्र स्थित छांंहरी गांव की घटना है. आठ दिसंबर 2020 को पुलिस को राजकीय महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वेद प्रकाश सिंह का शव मिला था. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने पति के दो साथियो के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला का आरोप है कि करीब 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी.

जूस पिलाकर समाप्त कराई भूख हड़ताल
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसपी देहात श्रीचंद, सीओ मांट धर्मेंद्र चौहान मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. धरना-प्रदर्शन शुरू होने के तीन घंटे बाद पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पीड़िता को जूस पिलाया और उसकी भूख हड़ताल समाप्त करा दी.

पीड़ित महिला ने दी जानकारी
पीड़ित लक्ष्मी देवी ने बताया कि 2 महीने से उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस हर बार कह देती है कि मामले की जांच चल रही है. इंतजार करते-करते हमें 2 महीने का समय हो गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.

मथुरा: पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पत्नी अपने परिजनों और ग्रामीणों के साथ पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर थाने पर भूख हड़ताल पर बैठ गई. पुलिस के आलाधिकारियों ने महिला, परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराकर धरना समाप्त करा दिया. पीड़िता का कहना था कि दो महीने पहले 2 लोगों ने उसके पति की हत्या कर दी थी. शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. महिला दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रही है.

ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी महिला

ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी महिला
जिले के थाना मांट क्षेत्र स्थित छांंहरी गांव की घटना है. आठ दिसंबर 2020 को पुलिस को राजकीय महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वेद प्रकाश सिंह का शव मिला था. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने पति के दो साथियो के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला का आरोप है कि करीब 2 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़िता ने परिजनों और ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी.

जूस पिलाकर समाप्त कराई भूख हड़ताल
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसपी देहात श्रीचंद, सीओ मांट धर्मेंद्र चौहान मौके पर पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. धरना-प्रदर्शन शुरू होने के तीन घंटे बाद पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर पीड़िता को जूस पिलाया और उसकी भूख हड़ताल समाप्त करा दी.

पीड़ित महिला ने दी जानकारी
पीड़ित लक्ष्मी देवी ने बताया कि 2 महीने से उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. पुलिस हर बार कह देती है कि मामले की जांच चल रही है. इंतजार करते-करते हमें 2 महीने का समय हो गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.