मथुरा: मामला जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बलदेव पुरम का है. जहां रहने वाली महिला हेमा ने आरोप लगाया है कि बलदेव पुरम की ही रहने वाली महिला मीरा देवी ने धोखाधड़ी से उसके मकान की 6 लाख रुपये कीमत तय कर मकान की रजिस्ट्री करा ली. जब पीड़ित महिला ने पैसों की मांग की तो मीरा ने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट की और बाद में उसे घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला-
- पीड़िता अपना मकान बेचना चाहती थी.
- पड़ोस में ही रहने वाली मीरा नाम की महिला ने उसके मकान को 6 लाख रुपये में खरीदने की बात कही थी.
- रजिस्ट्री कराते समय महिला को डेढ़ लाख रुपये का भी चेक दिया था.
- मीरा ने बचे पैसे घर पर देने की बात कही थी.
- रजिस्ट्री कराने के बाद पीड़िता का चेक कैश नहीं हो सका.
- मीरा नामक महिला ने बाकी बचे हुए पैसे भी नहीं दिए.
- जब पीड़िता ने पैसों की मांग की तो मीरा ने परिजनों के साथ पीड़िता की पिटाई कर दी.
- घर पर कब्जा कर पीड़िता को घर से निकाल दिया.
मेरे मकान रजिस्ट्री पड़ोस में ही रहने वाली मीरा नाम की महिला ने धोखाधड़ी से करा ली. रजिस्ट्री कराकर मकान की तय कीमत की ना तो पैसे दिए और ना ही मकान वापस किया. जब मैंने अपने पैसे मांगने के लिए मीरा के घर गई तो मीरा ने दबंगई दिखाते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर मेरी पिटाई कर दी.
-हेमा, पीड़ित महिला