ETV Bharat / state

मथुरा: पति ने दिया धोखा अब न्याय के लिए भटक रही विवाहिता

यूपी के मथुरा जिले में गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित धोबी गली कच्ची सड़क निवासी सुजाता को उसके पति योगेश अग्रवाल ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और एक बच्ची को लेकर फरार हो गया.

etv bharat
सुजाता को उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया.
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:37 AM IST

मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी गली कच्ची सड़क की रहने वाली सुजाता को पति योगेश अग्रवाल ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और एक बच्ची को लेकर गायब हो गया. सुजाता उड़ीसा की रहने वाली है, जिसकी शादी योगेश अग्रवाल से 6 साल पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही योगेश और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर सुजाता का उत्पीड़न कर रहे थे. अब जब सुजाता से योगेश ने पैसे मंगाए तो सुजाता घर से पैसे नहीं लेकर आई, जिसके चलते योगेश और उसके परिजनों ने मारपीट कर सुजाता को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद अब सुजाता दर-दर की ठोकरें खा रही है.

मामले की जानकारी देती पीड़िता.

दरअसल गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी गली कच्ची सड़क के रहने वाले योगेश अग्रवाल से उड़ीसा की रहने वाली सुजाता की शादी 6 साल पूर्व एक शख्स द्वारा कराई गई थी. व्यक्ति ने शादी के वक्त इस बात का जिक्र किया था कि योगेश शादीशुदा नहीं है, लेकिन योगेश पहले से शादीशुदा था और उसकी एक बच्ची भी थी.

योगेश ने धोखे से सुजाता से शादी कर ली और योगेश और उसके परिजन दहेज की खातिर सुजाता को परेशान करने लगे. योगेश के कहने पर सुजाता अपने मायके से पैसे आदि चीजें कई बार लाती रही, लेकिन जब सुजाता को लगा कि अब हद हो रही है तो सुजाता ने पैसे लाने से मना कर दिया. इसके चलते सुजाता के पति और उसके ससुरालीजनों ने सुजाता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.

योगेश एक बच्ची को लेकर अचानक से गायब हो गया, जिसके बाद पीड़िता पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है. पीड़िता की मानें तो उसे डर है कि कहीं उसकी बच्ची के साथ कुछ घटित न हो जाए.

ये भी पढ़ें- मथुरा: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

मथुरा: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी गली कच्ची सड़क की रहने वाली सुजाता को पति योगेश अग्रवाल ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और एक बच्ची को लेकर गायब हो गया. सुजाता उड़ीसा की रहने वाली है, जिसकी शादी योगेश अग्रवाल से 6 साल पूर्व हुई थी. शादी के बाद से ही योगेश और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर सुजाता का उत्पीड़न कर रहे थे. अब जब सुजाता से योगेश ने पैसे मंगाए तो सुजाता घर से पैसे नहीं लेकर आई, जिसके चलते योगेश और उसके परिजनों ने मारपीट कर सुजाता को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद अब सुजाता दर-दर की ठोकरें खा रही है.

मामले की जानकारी देती पीड़िता.

दरअसल गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबी गली कच्ची सड़क के रहने वाले योगेश अग्रवाल से उड़ीसा की रहने वाली सुजाता की शादी 6 साल पूर्व एक शख्स द्वारा कराई गई थी. व्यक्ति ने शादी के वक्त इस बात का जिक्र किया था कि योगेश शादीशुदा नहीं है, लेकिन योगेश पहले से शादीशुदा था और उसकी एक बच्ची भी थी.

योगेश ने धोखे से सुजाता से शादी कर ली और योगेश और उसके परिजन दहेज की खातिर सुजाता को परेशान करने लगे. योगेश के कहने पर सुजाता अपने मायके से पैसे आदि चीजें कई बार लाती रही, लेकिन जब सुजाता को लगा कि अब हद हो रही है तो सुजाता ने पैसे लाने से मना कर दिया. इसके चलते सुजाता के पति और उसके ससुरालीजनों ने सुजाता को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.

योगेश एक बच्ची को लेकर अचानक से गायब हो गया, जिसके बाद पीड़िता पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है. पीड़िता की मानें तो उसे डर है कि कहीं उसकी बच्ची के साथ कुछ घटित न हो जाए.

ये भी पढ़ें- मथुरा: ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.