मथुरा : जनपद के फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमालपुर गांव में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला का खेतों में रक्तरंजित शव मिला. महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. स्थानीय लोगों घटना की जानकारी पुलिस दी. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव की शिनाख्त करने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर जल्द इसका खुलासा करने का दावा कर रही है.
क्या है पूरा मामला
एक 30 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लाश को खेतों के पास फेंक दिया गया. महिला का नाम नीरज बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मथुरा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ग्रोवर अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और थाना फरह क्षेत्र में हुई इस घटना की जांच में जुट गए.
यह भी पढ़ें : 3 दिन से भूखा परिवार ताक रहा आसमान, पानी में बह गया सारा राशन और सामान
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि महिला सुरीर इलाके की रहने वाली है. यहां वह अपनी बहन के यहां आई हुई थी. सुबह अपनी बहन के घर से निकली और उसके बाद घर नहीं लौटी. लोगों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसका लोगों को खेतों में पड़ा मिला. उसके सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई. घटना से जमालपुर गांव में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि नीरज सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की रहने वाली है. यहां अपनी बहन के यहां जो यहां जबलपुर में ब्याही है, से मिलने आई थी. यहां उसे अपने कान की दवाई लेनी थी.
यह सुबह अपने घर से लगभग 11:30 बजे निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. किसी ने यहां उनके शव को देखा और पुलिस को सूचना दी. फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना कर लिया गया है. हमारे द्वारा यहां से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिवारीजनों से भी पूछताछ की जा रही है. साक्ष्य के आधार पर और सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.