मथुरा: प्रवचन सुनाने वाली महिला सरकार योगिनी न्याय पाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ-साथ, प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है. महिला का कहना है कि 5 जनवरी 2019 को महिला ने वृंदावन में एक आश्रम में कमरा किराए पर लिया था, जिसके बाद आश्रम के महाराज ने उसे कमरे को आजीवन लेने के लिए कहा. महिला के मुताबिक महराज ने उसे 3 लाख रुपये उस कमरे के दिए थे. लेकिन 2 लाख रुपये देने के बाद महाराज कमरा देने से मना कर रहे हैं.
न्याय की आस में कार्यालयों के चक्कर काटती महिला
- अलीगढ़ की रहने वाली महिला सरकार योगिनी प्रवचन सुनाने का कार्य करती है.
- अलीगढ़ से वृंदावन में गौतम निवास गौशाला नगर आश्रम में एक किराए का कमरा लेकर 5 जनवरी 2019 को रहने के लिए पहुंची थी.
- आश्रम के महाराज प्रिया दास महाराज ने उसे वह कमरा आजीवन लेने को कहा जिसमें वह किराये पर रह रही थी.
- महाराज ने कमरा देने के लिए महिला को 3 लाख रुपये देने को कहा.
- सरकार योगिनी ने महाराज को एक लाख रुपये कैश और 1 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए.
- इसके बाद महाराज महिला को कमरा खाली करने के लिए धमकाने लगा.
- महिला के ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
- पीड़ित प्रवचन वाचक महिला अब न्याय पाने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है.
- महिला का कहना है कि वह इस संबंध में कैबिनेट मंत्री से भी शिकायत कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें- उपद्रवियों का पेट्रोल बम से किया हमला सुनियोजित साजिश: एडीजी प्रेम प्रकाश