ETV Bharat / state

मथुरा: महिला ने अनोखी बच्ची को दिया जन्म, लोगों ने बताया देवी का अवतार

author img

By

Published : Aug 27, 2020, 1:56 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को एक महिला ने ऐसी बच्ची को जन्म दिया जो कि आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी लगी होने जैसा दिख रहा था. हालांकि डॉक्टर ने बताया कि किसी कारणवश कुछ कमियां होती हैं जिनकी वजह से ऐसा बच्चा पैदा होता है.

etv bharat
महिला ने अनोखी बच्ची को दिया जन्म

मथुरा: वृंदावन के राल गांव में बुधवार को एक महिला ने अनोखी बच्ची को जन्म दिया है. ये बच्ची अपने गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है. सत्यप्रकाश नाम के युवक की पत्नी पूनम ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म पर परिजन खुश हुए और जैसे ही उन्होंने बच्ची को देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्ची का स्वरूप अन्य बच्चों की अपेक्षा अलग देखकर पूरा परिवार खबरा गया.

महिला ने अनोखी बच्ची को दिया जन्म

बच्ची को देखने उमड़ी भीड़
बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी जैसा कुछ लगा प्रतीत हो रहा था उसकी आंखें लाल थीं. वहीं मुंह बड़ा, कान छोटे-छोटे और नाक के नाम पर छोटा सा निशान बना हुआ था. जबकि परिजन बच्ची को दूध पिला रहे थे तो वह दूध सामान्य रूप से ही पी रही थी. ऐसी अजीबोगरीब बच्ची का जन्म होने की जानकारी लगते ही लोग भी दंग रह गए और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. चारों तरफ ये बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव के बहुत से लोग इसे देवी का रूप मान रहे हैं.

10 हजार में एक होता है कोलेडियन बेबी
डॉक्टर किशोर माथुर ने बताया कि यह बच्चा कोलेडियन बेबी है. इस तरह के बच्चे 10 हजार में एक होते हैं. किसी कारणवश कुछ कमियां होती हैं जिनकी वजह से ऐसा हो जाता है. इसमें न ही कोई देवी या कोई अन्य विशेष बात है. इस तरह के बच्चों में से 90 प्रतिशत बच्चे मर जाते हैं. 10 प्रतिशत बच्चे जो बचते हैं उनमें कई सारी परेशानियां रहती हैं. वहीं कुछ घंटों बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.

मथुरा: वृंदावन के राल गांव में बुधवार को एक महिला ने अनोखी बच्ची को जन्म दिया है. ये बच्ची अपने गांव ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है. सत्यप्रकाश नाम के युवक की पत्नी पूनम ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म पर परिजन खुश हुए और जैसे ही उन्होंने बच्ची को देखा तो उनके होश उड़ गए. बच्ची का स्वरूप अन्य बच्चों की अपेक्षा अलग देखकर पूरा परिवार खबरा गया.

महिला ने अनोखी बच्ची को दिया जन्म

बच्ची को देखने उमड़ी भीड़
बच्ची के पूरे शरीर पर मिट्टी जैसा कुछ लगा प्रतीत हो रहा था उसकी आंखें लाल थीं. वहीं मुंह बड़ा, कान छोटे-छोटे और नाक के नाम पर छोटा सा निशान बना हुआ था. जबकि परिजन बच्ची को दूध पिला रहे थे तो वह दूध सामान्य रूप से ही पी रही थी. ऐसी अजीबोगरीब बच्ची का जन्म होने की जानकारी लगते ही लोग भी दंग रह गए और उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. चारों तरफ ये बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव के बहुत से लोग इसे देवी का रूप मान रहे हैं.

10 हजार में एक होता है कोलेडियन बेबी
डॉक्टर किशोर माथुर ने बताया कि यह बच्चा कोलेडियन बेबी है. इस तरह के बच्चे 10 हजार में एक होते हैं. किसी कारणवश कुछ कमियां होती हैं जिनकी वजह से ऐसा हो जाता है. इसमें न ही कोई देवी या कोई अन्य विशेष बात है. इस तरह के बच्चों में से 90 प्रतिशत बच्चे मर जाते हैं. 10 प्रतिशत बच्चे जो बचते हैं उनमें कई सारी परेशानियां रहती हैं. वहीं कुछ घंटों बाद ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.