मथुरा: थाना नौहझील (Thana Naujheel) क्षेत्र से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां, मिठ्ठौली गांव निवासी एक विवाहिता ने पति सहित ससुरालपक्ष के अन्य लोगों को रात के खाने में नशीला पदार्थ (intoxicating substance) मिलाकर खिला दिया. सभी के बेहोश हो जाने के बाद वो अपने साथ तीन बच्चे लेकर फरार हो गई. पीड़ित ससुराल वालों ने संबंधित थाने में आपबीती बताकर बहू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
नौहझील थाना क्षेत्र स्थित मिठ्ठौली गांव निवासी एक युवक की शादी 7 साल पूर्व पैम्पुर निवासी कल्पना के साथ हुई थी. महिला के दो बेटे और एक बेटी है. आरोप है कि रोजाना कि तरह महिला ने ससुराल के सभी सदस्यों को खाना खिलाया. फिर, दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. आशंका है जब सभी बेहोश हो गए होंगे, तभी योजनाबद्ध तरीके से वो घर छोड़कर फरार हो गई. साथ ही अपने तीनो बच्चों को भी साथ ले गई. जब सुबह ससुराल वालों को होश आया तब महिला की हरकत का पता चल पाया. पीड़ित परिवार ने बहू के खिलाफ नौहझील थाने में तहरीर दी है. हालांकि, महिला ने इस कारनामे को अकेले अंजाम दिया है या कोई अन्य सदस्य भी शामिल है, अभी इसका पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें-नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म, महिला मित्र पर लगा आरोप, जानें क्या है मामला
पीड़ित ससुर के मुताबिक, बहू रोजाना कि तरह पेश आ रही थी. लिहाजा, उन्हें इस बात की आशंका नहीं थी. उन्हें बहू की हरकत की सुबह जानकारी हुई. हालांकि, महिला की खोजबीन भी की गई, लेकिन अभी उसका पता नहीं चल सका है. पुलिस ससुराल वालों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर प्रकरण की जांच कर रही है. पुलिस जल्द ही महिला का पता लगाने का दावा कर रही है.