अयोध्या: उपचुनाव को लेकर योगी सरकार पीडीए से डरी हुई है. झांसी के अस्पताल में सरकार की नजरअंदाजी से 10 बच्चों जान चली गई. यह आरोप समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया है. कहा कि सरकार को तभी सावधान हो जाना चाहिए था जब गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत हुई थी. अधिकारियों के औचक निरीक्षण में सब सही मिलता है, लेकिन मंत्री-अधिकारी हटने के बाद अस्पताल वैसे के वैसे हो जाते हैं.
अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने के लिए सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अयोध्या के वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां से सड़क मार्ग से कटेहरी विधानसभा के लिए रवाना हुए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जो चुनाव टालेंगे, वह हारेंगे और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा को जानकारी मिल गई थी कि वह नहीं जीत रही है. बीजेपी के इंटरनल सर्वे में ही यह चुनाव हार रहे थे. वहीं कहा कि त्यौहार में छुट्टियों पर आये लोगों ने मन बना लिया था कि 13 नवंबर को भाजपा के खिलाफ वोट डालेंगे. जिसकी भनक बीजेपी को लग गई थी, इसलिए बीजेपी ने 13 तारीख से चुनाव टाल कर 20 नवंबर को करवा दिया.
" प्रशासन से मैंने यही कहा है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को याद कीजिए, उन्होंने हमें एक वोट डालने का अधिकार दिया है, आपकी जिम्मेदारी है ज्यादा वोट पड़वाना।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 17, 2024
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, मझवां pic.twitter.com/L3DWzH93lp
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान के धान तैयार हैं, लेकिन योगी सरकार पैदावार की कीमत नहीं दे पा रही है. आज उनके पास डीएपी समेत अन्य खाद उपलब्ध नहीं है. प्रयागराज में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि नौकरी और रोजगार को लेकर युवाओं को धरने पर बैठना पड़ रहा है. पढ़े लिखे बेरोजगार युवक धरने पर बैठे तो सरकार को अंततः पीछे हटना पड़ा. वन नेशन वन इलेक्शन का नारा देने वाले परीक्षा ही नहीं करा पा रहे हैं. इन्होंने रिकॉर्ड परीक्षा का दावा किया था. यह वही लोग हैं जो परीक्षा टालते हैं, इसलिए इस बार नौजवान और किसान इनको हराने के लिए तैयार हैं.
योगी आदित्यनाथ योगी कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहले से डरे हुए हैं. इलेक्शन करीब आने के बाद सीएम ढीले हुए दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि जनता उनके खिलाफ खड़ी हुई है. बंटोगे तो कटोगे की भाषा अंग्रेजों की थी. कहा कि हमारे यहां संत चुप रहते हैं, यहां सब उल्टा पुल्टा मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. आप वस्त्र से नहीं, विचार से संत हो सकते हैं.
अंबेडकरनगर में बोले अखिलेश, सीएम जब घर से निकलते हैं तो आईना नहीं देखते
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा मुखिया ने एक जनसभा को संबोधित किया. माफियाराज पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा मुखमंत्री जब घर से निकलते हैं तो आईना नहीं देखते. कहा कि भाजपा के लोग जब से यूपी में चुनाव हारे हैं, तब से उन्हें नींद नहीं आ रही है. अखिलेश ने कहा जिन्हें समाज को जोड़ना चाहिए, वे समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं. भाजपा अब जनता को पीछे कर अधिकारियों को आगे कर चुनाव लड़ना चाह रही है.
केशव बोले- बटेंगे तो कटेंगे हम पर योगी के साथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव के दौरान दिए गए नारे बटेंगे तो कटेंगे के साथ उपचुनाव से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आ गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस नारे के प्रबल समर्थन करते हुए कहां है कि प्रधानमंत्री के एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे का नारा भारतीय जनता पार्टी के एक साथ एकजुट होने की निशानी है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष के लिए यह एक मुगालते वाली बात है कि भाजपा में कोई अंदरूनी मतभेद है. इस तरह के मतभेद सपा, बसपा और कांग्रेस में हैं.बीजेपी में ना कोई मनमुटाव है ना होगा.
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है -'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे- 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे' - हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं. भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा.
यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज़ है. भाजपा का नारा एक रहेंगे तो सेफ़ रहेंगे ही है लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकजुटता से पेट में दर्द क्यों हो रहा है. अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो इलाज कराएं और दवा ले लें.
मझवां में बोले सपा मुखिया, डिप्टी सीएम केशव मौर्य दिल्ली वालों की मोबाइल के रिंगटोन
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मझवां में कहा कि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश के डबल इंजन और नारे भी टकरा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के नारे को दिल्ली वाले भी नकार दिए हैं. तमाम युद्ध देखा और सुना है. मिर्जापुर में अजीबोगरीब मटन युद्ध देखने को मिला. मटन युद्ध में लग रहा है लूट और बंटवारे का युद्ध था. डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर तंज कसा कि दिल्ली वालों की मोबाइल के रिंगटोन हैं. उनके पास कुछ बचा नही है. सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतने जा रही. अखिलेश ने सपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति बिंद के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.