ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप - मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र

मथुरा में 32 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों ने पति सहित ससुराली जनों पर महिला की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

विवाहिता की मौत
विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:10 PM IST

मथुरा: जनपद मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मानस नगर कॉलोनी में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया. जब एक 32 वर्षीय विवाहिता की उसी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों द्वारा पति सहित ससुराली जनों पर महिला की गोली मारकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, आगरा के शमशाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय चंचल की शादी 12 साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानस नगर के रहने वाले दिनेश के साथ हुई थी. जहां गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में चंचल की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस के साथ महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.

परिजनों का आरोप है कि चंचल का पति दिनेश और अन्य ससुराली जन काफी समय से चंचल को परेशान कर रहे थे और आए दिन मारपीट करते थे. इसी के चलते पति ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने बताया कि महिला की उसी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. घटना के बाद से ही महिला के ससुराली जन फरार है. महिला के परिजनों द्वारा पति सहित ससुराल जनों पर आरोप लगाया है कि महिला के पति और उसके ससुराली जनों ने मिलकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर महिला की मौत किन कारणों से हुई है.फिलहाल महिला के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर देने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.


इसे भी पढे़ं- महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मथुरा: जनपद मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मानस नगर कॉलोनी में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया. जब एक 32 वर्षीय विवाहिता की उसी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों द्वारा पति सहित ससुराली जनों पर महिला की गोली मारकर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, आगरा के शमशाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय चंचल की शादी 12 साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानस नगर के रहने वाले दिनेश के साथ हुई थी. जहां गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में चंचल की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस के साथ महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी.

परिजनों का आरोप है कि चंचल का पति दिनेश और अन्य ससुराली जन काफी समय से चंचल को परेशान कर रहे थे और आए दिन मारपीट करते थे. इसी के चलते पति ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक तिवारी ने बताया कि महिला की उसी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. घटना के बाद से ही महिला के ससुराली जन फरार है. महिला के परिजनों द्वारा पति सहित ससुराल जनों पर आरोप लगाया है कि महिला के पति और उसके ससुराली जनों ने मिलकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर महिला की मौत किन कारणों से हुई है.फिलहाल महिला के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर देने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.


इसे भी पढे़ं- महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.