मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनाथ धाम कॉलोनी में रहनेवाली 16 वर्षीय हिना की अचानक तबीयत खराब हो गई. इस दौरान परिजनों ने हिना को रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हिना का इलाज किया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और डॉक्टरों ने कोरोना वायरस के लक्षण बताते हिना को दिल्ली एम्स के लिए रेफर किया. वहीं दिल्ली ले जाते समय हिना की रास्ते में ही मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है.
श्रीनाथ धाम कॉलोनी में रहनेवाली हिना की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. परिजनों ने बताया कि हिना ने काफी सारे टमाटर खाए थे. इसके चलते उसके पेट के नीचे के हिस्से में काफी दर्द हो रहा था. उपचार के लिए उसे रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसका उपचार किया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. डॉक्टर की सलाह पर दिल्ली एम्स ले जाते समय रास्ते में हिना की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: कोरोना की जांच रिपोर्ट के बिना नहीं होंगे भगवान कृष्ण के दर्शन
मथुरा में अभी ऐसा कोई लैब नहीं बना, जहां कोरोना वायरस की पुष्टि हो सके. इसकी जांच केजीएमसी लखनऊ, पुणे या एमसीडीसी दिल्ली में होती है. बच्ची को कोरोना वायरस के लक्षण बताना. यह जांच का विषय है. इसकी जांच मेरी टीम द्वारा किया जाएगा.
शेर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी