मथुरा: जनपद के नोहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे माइल संख्या 72 पर तेज रफ्तार एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में महिला की मौत
- मारुति में बेठै लोग आगरा से सत्संग करके नोएडा के लिए जा रहे थे.
- मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे माइल संख्या 72 पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई.
- कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: स्कूल बस और बाइक की टक्कर, दो की मौत
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सब इंस्पेक्टर राजवीर ने बताया कि आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गई और पति राधा प्रसाद, दस साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.