मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती की रहने वाली एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसे लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन के आदेश पर संक्रमित क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही आवश्यक वस्तुओं के होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है.
400 मीटर तक का एरिया सील
सिटी मजिस्ट्रेट मनोज सिंह ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती की रहने वाली महिला बीमार थी, जो इलाज के लिए आगरा गई थी. इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई थी. महिला का कोरोना टेस्ट हुआ था, मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमण के फैलाव को देखते हुए संक्रमित क्षेत्र के 400 मीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है.
कई गलियों व मोहल्ले में प्रवेश से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा कर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. स्थानीय लोगों के लिए आवश्यक सामग्रियां उनके घरों तक पहुंचाई जा रही हैं. साथ ही क्षेत्र में सर्वे के लिए टीम लगाई गई है.