मथुरा: जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. साल 2003 में नीतू की राजकुमार नामक युवक से शादी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि नीतू की हत्या पति राजकुमार ने की है. वहीं राजकुमार के पिता का कहना है कि अवैध संबंध के चलते दोनों में आए दिन झगड़ा होता था. नीतू ने स्वयं आग लगाई है.
पति पर महिला को जलाने का आरोप
- नीतू नामक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई.
- परिजनों ने नीतू के पति राजकुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.
- राजकुमार के पिता ने बताया कि नीतू-राजकुमार में अक्सर झगड़े होते थे.
- गुस्से में आकर नीतू ने स्वयं आग लगा ली.
- पुलिस नीतू के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: सूर्यग्रहण के दौरान खुला रहा द्वारिकाधीश मंदिर
नीतू के परिजनों का कहना है, कि पति राजकुमार के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. जिसके चलते उसने पत्नी नीतू को जलाकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं नीतू के ससुर का कहना है, कि नीतू और राजकुमार के बीच अनबन चल रही थी. नीतू ने तीसरी मंजिल पर पहुंच कर अपने कमरे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली.