ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान से मिला महिला का शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त - यूपी समाचार

मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान से एक महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:00 AM IST

मथुरा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डैंपियर नगर में गुरुवार सुबह निर्माणाधीन मकान से एक महिला का शव मिला. बताया जा रहा है कि, निर्माणाधीन मकान का मालिक जब किसी काम से वहां पहुंचा तो उसे इमारत के अंदर से बदबू आ रही थी. इसके बाद जब उसने अंदर जाकर देखा तो वहां महिला का शव पड़ा था. जिसके बाद मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला का शव बरामद

क्या है पूरा मामला ?

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डैंपियर नगर में सेंट पॉल स्कूल के पास राजकुमार सिंह का दो मंजिला मकान निर्माणाधीन है. जिसमें पिछले एक महीने से कार्य रुका हुआ था. गुरुवार को सुबह निर्माणाधीन मकान में दोबारा से कार्य शुरू कराने के लिए जब राजकुमार मजदूरों के साथ वहां पहुंचे तो उन्हें अचानक बदबू आई. इसके बाद राजकुमार सिंह जब जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. वहां एक महिला का शव पड़ा हुआ था. राजकुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी.


इसे भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के दौरान कोरोना संक्रमित महिला की हॉस्पिटल के बेड पर मौत

महिला की फोटो पुलिस द्वारा शेयर किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला की पहचान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर महिला की मौत किन कारणों से हुई है.

-वरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी

मथुरा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डैंपियर नगर में गुरुवार सुबह निर्माणाधीन मकान से एक महिला का शव मिला. बताया जा रहा है कि, निर्माणाधीन मकान का मालिक जब किसी काम से वहां पहुंचा तो उसे इमारत के अंदर से बदबू आ रही थी. इसके बाद जब उसने अंदर जाकर देखा तो वहां महिला का शव पड़ा था. जिसके बाद मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

महिला का शव बरामद

क्या है पूरा मामला ?

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डैंपियर नगर में सेंट पॉल स्कूल के पास राजकुमार सिंह का दो मंजिला मकान निर्माणाधीन है. जिसमें पिछले एक महीने से कार्य रुका हुआ था. गुरुवार को सुबह निर्माणाधीन मकान में दोबारा से कार्य शुरू कराने के लिए जब राजकुमार मजदूरों के साथ वहां पहुंचे तो उन्हें अचानक बदबू आई. इसके बाद राजकुमार सिंह जब जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. वहां एक महिला का शव पड़ा हुआ था. राजकुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी.


इसे भी पढ़ें- तंत्र-मंत्र के दौरान कोरोना संक्रमित महिला की हॉस्पिटल के बेड पर मौत

महिला की फोटो पुलिस द्वारा शेयर किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महिला की पहचान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर महिला की मौत किन कारणों से हुई है.

-वरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.