मथुराः गत दिनों 18 नवंबर को हाइवे पर शव मिलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा कर दिया है. खुलासे में पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या पति ने ही अवैध संबंध और एक करोड़ की संपत्ति के लालच में की थी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतना शातिर था कि खुद ही महिला के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 18 नवंबर को हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीवी के नजदीक आर्मी कैंपस के पास झाड़ियों में मायावती नामक महिला का शव मिला था. इस संबंध में परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने घटना की जांच में पाया कि पति चरण सिंह ने ही अपनी पत्नी मायावती को अवैध संबंध और संपत्ति के लालच में मौत के घाट उतार दिया था.
12 नवंबर को गायब हुई थी महिला
जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को थाना सदर बाजार क्षेत्र अंतर्गत शक्ति धाम कॉलोनी से धनतेरस के दिन एक महिला सब्जी लेने के लिए मंडी गई थी. महिला घर से लगभग 10 बजे निकली थी और वापस नहीं लौटी. 18 नवंबर को उसका शव हाईवे थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई थीं. पुलिस ने घटना के प्रत्येक पहलू की गहराई से छानबीन की और जो साक्ष्य सामने आए उसके आधार पर महिला का पति ही उसकी हत्या में शामिल निकला.
पुलिस को आरोपी के घर से मिले सुराग
इस संबंध में कुछ बातें उल्लेखनीय है, महिला के शव के पास से एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल बरामद हुई थी. एक चाकू बरामद हुआ था, जिसमें पीले रंग का हैंड कवर लगा था. पुलिस सुराग के आधार पर आरोपी के घर की आरोपी को ही लेकर पहुंची. वहां तलाशी में पुलिस को सेम पैटर्न का चाकू बरामद हुआ. इसके अतिरिक्त पुलिस को आरोपी के घर से कटी हुई नायलॉन की एक रस्सी भी बरामद हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर आईं चोट के निशान उसी रस्सी के आकार के मिले.
आर्मी से सेवानिवृत्त है पति
साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति से गहराई से पूछताछ की. वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों से भी जानकारी की. जानकारी में आया कि लगभग एक करोड़ की कीमत का एक प्लॉट एवं मकान मृतका के नाम है. यह प्लॉट शक्ति धाम कॉलोनी में स्थित है. आरोपी आर्मी से सेवानिवृत होने के बाद उस प्लॉट को बेचना चाह रहा था.
प्लॉट बेचना चाहता था आरोपी
आरोपी उस प्लॉट को बेचकर अपने गांव में बसना चाह रहा था. इसका मृतका विरोध करती थी. मकान को बेचने के लिए आरोपी ने मृतका को अपने रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना के तहत पति चरण सिंह ने मायावती की हत्या कर दी. आरोपी ने यह दिखाने का प्रयास किया कि अज्ञात बदमाशों ने मायावती की हत्या कर दी है.