मथुरा: जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहवन गांव के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 35 वर्षीय प्रमोद शर्मा पत्नी 30 वर्षीया मनीषा को मोटरसाइकिल से कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए जा रहा थे. इस दौरान लोहवन गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने प्रमोद की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही प्रमोद की पत्नी मनीषा की मौत हो गई. वहीं प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे में पत्नी की मौत
- जमुनापार थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहवन गांव के रहने वाले 35 वर्षीय प्रमोद शर्मा 30 वर्षीय पत्नी मनीषा को मोटरसाइकिल से जॉब पर छोड़ने के लिए आ रहे थे.
- इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार रहे डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
- घटना के बाद घटनास्थल पर ही प्रमोद की पत्नी मनीषा की मौत हो गई, जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
- घायल प्रमोद को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- मथुरा: टैंकर ने मारी टेंपो में टक्कर, चार की मौत, 6 घायल