मथुरा: जिले के वृंदावन की चंद्र नगर कॉलोनी का रहने वाला रोहित अपनी पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के चलते न्याय पाने को पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है. रोहित की मानें तो उसकी शादी 6 वर्ष पूर्व शादी सम्मेलन के माध्यम से हुई थी. शादी के कुछ वर्षों बाद से ही उसकी पत्नी लगातार पैसों की मांग करती है, और पैसे न देने पर रोहित के साथ मारपीट करती है. पैसा मिल जाने के बाद वह सीधे अपने मायके चली जाती है, और कई दिनों के बाद बमुश्किल वापस लौट कर आती है. मंगलवार को भी रोहित की पत्नी ने उसके साथ जमकर मारपीट की और मायके चली गई.
पत्नी ने की पति की पिटाई
रोहित की शादी 6 वर्ष पूर्व वृंदावन में शादी सम्मेलन के अंतर्गत निधि से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक तो रोहित और निधि के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन शादी के 2 वर्षों बाद ही निधि ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. निधि ने रोहित से लगातार पैसों की मांग शुरू कर दी. रोहित भी कहीं न कहीं से इंतजाम कर निधि को पैसे देता रहा. जब निधि की मांग अधिक पैसों की होने लगी तो रोहित ने निधि का विरोध करना शुरू कर दिया. इसी बात को लेकर निधि रोहित की पिटाई भी करने लगी.
न्याय पाने के लिए काट रहा पुलिस अधिकारियों के चक्कर
रोहित इस बात को अपने परिजनों से छुपाता रहा. लेकिन अब जब निधि ने रोहित से 10 लाख रुपए की मांग की तो रोहित ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर निधि ने रोहित की जमकर पिटाई की ,और वह मंगलवार को रोहित पिटाई कर अपने मायके चली गई ,और धमकी देकर गई कि वह अब पूरे परिवार को फंसा देगी. इसी के चलते पीड़ित परिवार न्याय पाने को पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है.