ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की टक्कर से पत्नी और बेटी की मौके पर मौत, पिता-पुत्र घायल

जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है. तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए बाइक पर जा रहे पति-पत्नी और बच्चों को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही चार वर्षीय बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. वहीं पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रैक्टर की टक्कर से पत्नी और बेटी की मौके पर मौत
ट्रैक्टर की टक्कर से पत्नी और बेटी की मौके पर मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 6:46 PM IST

मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील मांट रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, बाइक पर जा रहे पति-पत्नी और बच्चों को पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए रौंद दिया. जिसके चलते मौके पर ही चार वर्षीय बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. वहीं पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.



जानकारी के अनुसार सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव के रहने वाले वेद प्रकाश अपनी पत्नी कविता, बेटी भूमि और पुत्र तरुण के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अलीगढ़ के जमों गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. घर से कुछ दूर निकलते ही नौहझील मांट रोड पर अचानक से एक आवारा सांड वेद प्रकाश की मोटरसाइकिल के सामने आ गया. जिसके चलते वेद प्रकाश ने मोटरसाइकिल पर से संतुलन खो दिया. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए वेद प्रकाश उनकी पत्नी सहित बच्चों को रौंद दिया. जिसके चलते घटनास्थल पर ही पत्नी कविता और चार वर्षीय बेटी भूमि की मौत हो गई. जबकि वेद प्रकाश और उनका पुत्र तरुण गंभीर रूप से घायल हो गए.


वहीं, मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील मांट रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, बाइक पर जा रहे पति-पत्नी और बच्चों को पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए रौंद दिया. जिसके चलते मौके पर ही चार वर्षीय बच्ची और उसकी मां की मौत हो गई. वहीं पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.



जानकारी के अनुसार सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकंदरपुर गांव के रहने वाले वेद प्रकाश अपनी पत्नी कविता, बेटी भूमि और पुत्र तरुण के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अलीगढ़ के जमों गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे. घर से कुछ दूर निकलते ही नौहझील मांट रोड पर अचानक से एक आवारा सांड वेद प्रकाश की मोटरसाइकिल के सामने आ गया. जिसके चलते वेद प्रकाश ने मोटरसाइकिल पर से संतुलन खो दिया. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होते हुए वेद प्रकाश उनकी पत्नी सहित बच्चों को रौंद दिया. जिसके चलते घटनास्थल पर ही पत्नी कविता और चार वर्षीय बेटी भूमि की मौत हो गई. जबकि वेद प्रकाश और उनका पुत्र तरुण गंभीर रूप से घायल हो गए.


वहीं, मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.