मथुरा: शहर के प्रकाश नगर निवासी सुनील सारस्वत के पुत्र विशाल सारस्वत ने यूपी पीसीएस 2019 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आने के बाद प्रथम स्थान प्राप्त किया. विशाल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दूसरी बार में ही विशाल ने पीसीएस की परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त किया है. फिलहाल विशाल लखनऊ में निवास कर रहे हैं. घर पर माता-पिता और बुजुर्ग दादी रहती हैं.
![vishal saraswat topped uppsc pcs exam 2019](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-05-up-topper-pcs-vis-byte-7203496_17022021215725_1702f_1613579245_396.jpg)
आईएएस बनना है विशाल का लक्ष्य
विशाल के पिता सुनील सारस्वत ने बताया कि विशाल शुरू से ही आईएएस की तैयारी कर रहा है. फिलहाल दूसरी बार में ही यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की और प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विशाल की माता राजेश्वरी ने बताया कि विशाल को आज जो भी उपलब्धि मिली है, वह गुरुजनों, दोस्त ओर परिवार के सभी सदस्यों की बदौलत मिली है. सभी का सहयोग रहा है. हम चाहते हैं कि विशाल आईएएस बने और प्रदेश का नाम रोशन करें.