ETV Bharat / state

देखिए, किस तरह बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान हुई महिला की मौत... - Mathura News

वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में इस तरह हुई महिला की मौत.
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में इस तरह हुई महिला की मौत.
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 10:37 AM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब दर्शन कर रही एक 60 वर्षीय महिला की बिहारीजी के दर्शन के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद महिला की मौत हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चिकित्सको ने महिला की मृत्यु का कारण ह्रदयाघात बताया है. बताया जा रहा है कि मुंबई के रहने वाले श्रद्धालुओं का एक दल वृंदावन दर्शन करने के लिए आया था. शनिवार सुबह बांकेबिहारी मन्दिर में दर्शन के दौरान 60 वर्षीय महिला मधु अग्रवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह अचेत हो गईं. मंदिर कर्मचारी और पुलिस कर्मी महिला को तत्काल अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डाक्टर हर्षवर्धन ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में इस तरह हुई महिला की मौत.

मृतक महिला की साथी महिला अलका ने बताया कि मधु अग्रवाल पत्नी रामप्रसाद अग्रवाल लंबे समय से डायबिटीज व अन्य रोगों से पीड़ित थीं. मन्दिर प्रबंधक मुनीश कुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर में महिला के अचेत होने की सूचना मिलते ही तत्काल उपचार के लिए भिजवाया गया था. उन्होंने बताया कि होली पर्व व वीकेंड के कारण श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ है.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली


मंदिर प्रबंधन के मुताबिक वृद्ध महिला श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर रही थी, जहां भीड़ का दबाव बिल्कुल भी नहीं था, श्रद्धालु महिला अचानक बेहोश होकर गिर गई,वह डाइबिटीज पेशेंट थी. आनन फानन में बांके बिहारी चौकी इंचार्ज महिला को सौ शैय्या अस्पताल ले गये,जबकि हॉस्पिटल के डॉक्टर की मानें तो महिला हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही ब्रॉड डेड हो चुकी थी, यानि मौके पर ही महिला की मौत हो चुकी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज जांच रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.