ETV Bharat / state

सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंची पुलिस पर पथराव - मथुरा में दूधिया की मौत

यूपी के मथुरा जिले में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक दूधिया का काम करता है और वह दूध लेकर शहर जा रहा था.

पुलिस पर पथराव
पुलिस पर पथराव
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 12:24 PM IST

मथुरा: जनपद के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार 20 वर्षीय दूधिया गौरव को टक्कर मार दी, जिसमें गौरव की मौके पर मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ग्रामीणों को समझा रही थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर पीएसी तैनात है.

जानकारी देते एसपी सिटी

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर हुए बवाल के बाद पीएसी को तैनात कर दिया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है . परिजनों की मांग है कि स्कार्पियो सवार व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए.

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कार ने मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय युवक गौरव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. गौरव दूध लेकर शहर जा रहा था. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. कुछ ग्रामीणों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया था. पुलिस जाम खुलवाने के लिए जैसे ही पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाया था.

मथुरा: जनपद के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एक स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार 20 वर्षीय दूधिया गौरव को टक्कर मार दी, जिसमें गौरव की मौके पर मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ग्रामीणों को समझा रही थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर पीएसी तैनात है.

जानकारी देते एसपी सिटी

आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर हुए बवाल के बाद पीएसी को तैनात कर दिया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है . परिजनों की मांग है कि स्कार्पियो सवार व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए.

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कार ने मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय युवक गौरव को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. गौरव दूध लेकर शहर जा रहा था. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. कुछ ग्रामीणों ने आगरा दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया था. पुलिस जाम खुलवाने के लिए जैसे ही पहुंची आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.