कन्नौज: जिले के ग्राम बदले पुरवा में एक 23 वर्षीय युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद युवक के पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर सैनिटाइजेशन शुरू कर दिया है. गांव के करीब 450 लोगों के सैंपल लेने के लिए टीम पहुंची है.
गांव से कोई भी व्यक्ति राशन-सब्जी के लिए घरों से न निकले इसकी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है. जिले में जगह-जगह टीम ने जांच की और संक्रमण की आशंका वाले स्थानों को चेक किया है. संदिग्ध स्थानों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है.
युवक के संपर्क में आए व्यक्तियों की हो रही पहचान
गांव में युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने गांव में सर्वे शुरू करा दिया है. पता लगाया जा रहा है कि हाल ही में गांव कौन-कौन लोग आए हैं. खासतौर से कोरोना पीड़ित युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. जिसमें शहर में रहने वाले युवक के मामा गेहूं कटाई के लिए उसके घर आए थे.
जिला प्रशासन ने पहले चरण में युवक के माता-पिता के साथ ही पांच भाई, पांच भाभी, नौ बच्चों सहित मामा का सैंपल लेकर सैफई मेडिकल कालेज भेजा है. पीड़ित युवक को सरसौल में बनाए गए मंडलीय कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. परिवार के सभी 22 लोगों को कनपटियापुर रोड स्थित गौतम बुद्ध पैरामेडिकल कालेज में क्वारंटाइन किया गया है.
सैनिटाइज किया गया पूरा गांव
फायर ब्रिगेड के जवानों ने गांव के हर एक घर की दीवारों, सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज किया. डीएम और एसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि गांव का एक भी व्यक्ति गांव के बाहर नहीं जाना चाहिए और न ही बाहर से कोई व्यक्ति गांव में अंदर प्रवेश करेगा. खाने-पीने की सभी चीजें गांव में ही उपलब्ध कराई जाएंगी.
एक किलोमीटर के दायरे में पांच गांव हुए सील
तहसील तिर्वा के ब्लॉक उमर्दा क्षेत्र में आने वाली चंदौली ग्राम सभा के मजरा बदले पुरवा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से लोग परेशान हो गए हैं. जिला प्रशासन ने एहतियातन बदले पुरवा और उसके आसपास की एरिया को सील कर दिया है. इसके एक किमी के दायरे में पांच मजरे आते हैं. चंदौली ग्रामसभा में कुल सात मजरे हैं.
चंदौली के अलावा बदलेपुरवा, टेहरीपुरवा, कन्हईपुरवा, मझपुरवा, किस्सापुरवा व उमगरा शामिल हैं. इसमें बदले पुरवा में 516, मझ पुरवा में 600, कन्हई पुरवा में 560, केहरी पुरवा में 300 व चंदौली में करीब 1000 लोग रहते हैं. सभी को घर पर रहने की सलाह दी गई है. जिसमे दो मजरे मझपुरवा व कन्हईपुरवा बदलेपुरवा से ज्यादा दूर हैं, लेकिन बाकी के पांच मजरे बदलेपुरवा गांव के एक किलोमीटर के दायरे में हैं. इसिलिए इन पांच गांवों के सभी रास्तों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. इन लोगों के सैंपल लेकर जांच होगी.
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गांव सील हो चुका है. सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है. गांव को सैनिटाइज किया गया है और आसपास के गांव में भी सैनिटाइजेशन और सफाई पर ध्यान ज्यादा दिया जाएगा. प्रधान मीना देवी का कहना है कि गांव में पुलिस फोर्स अधिक मात्रा में तैनात है. गांव के किसानों को फसलों को लेकर खेतो में काम करने की केवल छूट दी गई है, लेकिन किसी के गांव से बाहर जाने और बाहर से गांव में आने पर प्रतिबंध है.