मथुरा: धर्म की नगरी कही जाने वाली मथुरा नगरिया में चोरों का बोलबाला है. यहां, रात का वक्त छोड़िए दिन दहाड़े ही चोरी की घटनाएं कारित हो रही हैं. ताजा मामला राया थाना क्षेत्र का है. यहां, एक शख्स किसी काम के वास्ते बैंक से एक लाख रुपये निकालने गया था. एक वायरल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उस शख्स ने रुपये से भरे बैग को अपनी मोटरसाइकिल में लगे बैग में रखा. जिस पर शातिर चोरों की पहले से निगाह थी. जैसे ही शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट की. उधर, पीछे घात लगाकर बैठे चोर ने शातिराना अंदाज में रुपये से भरे थैले को पार कर भाग निकला. हालांकि, उस घटना का सीसीटीवी सामने आया है, जिसके सहारे पुलिस घटना को अंजाम देने वाले चोर को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें-'कभी दान किए कपड़े पहनती थीं मायावती, अब महारानी बनकर भूल गईं वो दौर'
पीड़ित गिर्राज सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी उत्तम चंद पटेल ने बताया कि पुलिस के हाथ कुछ अन्य सुराग भी लगे हैं. बताया गया कि ये शातिर चोर बैंक के अंदर भी गए थे. सीसीटीवी कैमरे से मिले चोरों के फोटो व फुटेज के आधार पर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.