मथुरा: राया थाना परिसर में गो-तस्करी के आरोपियों का पुलिस कस्टडी में धूम्रपान करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इन आरोपियों को पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे से पकड़ा था, जो गोवंश लेकर लुधियाना से बिहार जा रहे थे. पकड़े गए चालक और क्लीनर को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेजा, लेकिन आरोपी बेखौफ होकर पुलिस कस्टडी में धूम्रपान करते नजर आए.
पुलिस कस्टडी में धुआं उड़ा रहे आरोपी
यूपी पुलिस अपनी कारगुजारीयों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है. दरअसल पुलिस हिरासत में हथकड़ी लगाए हुए अभियुक्तों का धूम्रपान करते वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. आप खुद ही देख सकते हैं कि किस तरह थाना परिसर के अंदर हथकड़ी पहने अभियुक्त धुआं उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों अभियुक्त गो-तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: विदेशी महिला के साथ सेल्फी लेने का विरोध करना पड़ा महंगा
शनिवार को पेशी पर जाने से पहले थाना परिसर में अभियुक्तों ने पुलिस की मौजूदगी में धूम्रपान किया था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो मथुरा के राया थाने का है, जहां पर अपराधी कानून-व्यवस्था की धज्जियां धुएं में उड़ाते नजर आए, जबकि पुलिस अभिरक्षा में रहकर आरोपी इस प्रकार का कृत्य नहीं कर सकता है. यह हाल है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मथुरा की थाना राया पुलिस का.