मथुरा: वेटरनरी विश्वविद्यालय में एक अनोखी औषधि वाटिका है. इसमें सभी औषधि पेड़-पौधे के लगे हुए हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि इस वाटिका में मुख्यमंत्री से लेकर बड़े-बड़े नेता और अधिकारी पौधरोपण कर चुके हैं. इसमें लगे पेड़-पौधों की औषधियां न केवल मनुष्यों के उपचार के लिए प्रयोग की जाती हैं, बल्कि वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशासन जानवरों के लिए भी इन औषधियों को इस्तेमाल कर रहा है.
![मथुरा में जादुई वाटिका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-03-thereissuch-amagical-gardenin-mathura-thatyou-willbe-surprised-toknow-itsmerits-1byte-visual-10057_08052022093428_0805f_1651982668_252.jpg)
उन्होंने कहा कि शुओं के लिए क्षेत्र में बहुत कम काम हुआ था. हमारा उद्देश्य है कि इस वाटिका में लगे औषधियों के पेड़-पौधों की औषधियों का इस्तेमाल करें. विश्वविद्यालय प्रांगण में आने वाले सीएम, कुलपति सभी विशिष्ट अतिथि से यहां पौधरोपण कराया जाता है.
![मथुरा में जादुई वाटिका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mat-03-thereissuch-amagical-gardenin-mathura-thatyou-willbe-surprised-toknow-itsmerits-1byte-visual-10057_08052022093428_0805f_1651982668_981.jpg)
औषधि वाटिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेताओं ने पौधरोपण किया है. वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशासन पौधों पर रिसर्च कर रहा है, ताकि मनुष्य के साथ जानवरों को भी इन औषधियों का लाभ मिल सकेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप