ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा, कहा- लोगों का हम पर है विश्वास

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को वृंदावन पहुंचे. जहां उन्होंने साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के साथ वात्सल्य ग्राम में वृक्षारोपण किया. वहीं बंदरों की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे ब्रज में बंदरों की हर जगह समस्या है. प्रयास किया जा रहा है कि बंदरों को उनका स्थान दिया जाए. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उन्होंने कहा कि हम विकास के एजेंडे को लेकर ही लोगों के पास जाएंगे, लोगों का हमारे ऊपर विश्वास है.

author img

By

Published : Jul 9, 2021, 8:51 PM IST

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा

मथुरा: शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के साथ वात्सल्य ग्राम में वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हम बंदरों के घर पर कब्जा कर लेंगे तो वह कहां जाएंगे. प्रयास किया जा रहा है कि बंदरों को उनका स्थान दिया जाए. साथ ही विकास के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम विकास के एजेंडे को लेकर लोगों के पास जाते हैं और आगे भी हम विकास के एजेंडे को लेकर ही लोगों के पास जाएंगे, लोगों का हमारे ऊपर विश्वास है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से जब 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, चुनावी प्रक्रिया रहती है और जो हमारे मुद्दे हैं उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाते हैं, और हम आगे भी अपने विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रहे हैं. उस एजंडे पर ही हम लोग आगे जाएंगे. सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास होना जरूरी है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि मथुरा वृंदावन में बंदरों की समस्या विकराल है तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब से हम पैदा हुए हैं तब से हमने बंदरों को देखा है और जब हम बंदरों के घरों पर कब्जा कर लेंगे तो बंदरों कहां जाएंगे. बंदरो की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि यमुना के खादर में हम लोग फलदार वृक्ष लगाने का अभियान चला रहे हैं जिससे इस समस्या से कुछ राहत जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी जो वन विभाग की भूमि है उस पर भी छायादार और फलदार वृक्ष लगा रहे है. जब तक हम लोग बंदरों को स्थान नहीं देंगे तब तक यह समस्या रहेगी.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि गुरु पूर्णिमा मेले को स्थगित कर दिया गया है तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जो गाइडलाइन और तीसरी लहर के लिए जो विशेषज्ञ चिंता प्रकट कर रहे हैं, हमें सबसे पहले अपने आप को बचाना है लोगों को बचाना है. इसी को देखते हुए फिलहाल मेला स्थगित किया गया है. उन्होंने कोविड महामारी के खिलाफ की जा रही तैयारियों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि हम लोग बेडों की संख्या में इजाफा कर रहे हैं साथ ही इसको लेकर अन्य व्यवस्था को बढ़ा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आज मेरी इसी को लेकर समीक्षा बैठक भी है कि तीसरी लहर से हम कैसे निपटेंगे. बच्चों और बड़ों को हम कैसे बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम है इस बीमारी से अपने आप को और लोगों को बचाना.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वैक्सीन सेंटर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. जिम्मेदारों को आदेश दिए जा रहे हैं कि जहां वैक्सीन सेंटर हैं, वहां कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन हो. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं और आप लोगों के माध्यम से सभी लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 को परास्त करने का एक ही ब्रह्मास्त्र है और वह वैक्सीन. सब लोग वैक्सीन लगवाएं. दूसरी लहर जब आई थी तो जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा रखी थी उनमें से 99.99 लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे.

वैक्सीन के लिए मंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी लोग वैक्सीन लगवाए और जो लोग वैक्सीन को लेकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं कोई गुमराह न हो.वैक्सीनेशन से ही हम कोरोना को परास्त करने में सफल हो सकेंगे.

इसके बाद ऊर्जा मंत्री मथुरा के जिला अस्पाताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को हराने में वैक्सीनेशन और लोगों के आचार विचार की अहम भूमिका रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर मेडिकल फैसेलिटी पर भी निर्भर रहेगा. मेडिकल फैसेलिटी पर हम लोग बहुत विस्तार से काम कर रहे हैं. ऑक्सीजन की उपलब्धता पर उन्होंने कहा कि मथुरा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में 668 लीटर प्रति मिनट का प्लांट है. साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने के लिए कोविड-19 की गाईडलाईन को पालन करने की अपील की.

मथुरा: शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के साथ वात्सल्य ग्राम में वृक्षारोपण किया. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाएं. वहीं उन्होंने कहा कि अगर हम बंदरों के घर पर कब्जा कर लेंगे तो वह कहां जाएंगे. प्रयास किया जा रहा है कि बंदरों को उनका स्थान दिया जाए. साथ ही विकास के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम विकास के एजेंडे को लेकर लोगों के पास जाते हैं और आगे भी हम विकास के एजेंडे को लेकर ही लोगों के पास जाएंगे, लोगों का हमारे ऊपर विश्वास है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे मथुरा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से जब 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, चुनावी प्रक्रिया रहती है और जो हमारे मुद्दे हैं उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच में जाते हैं, और हम आगे भी अपने विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रहे हैं. उस एजंडे पर ही हम लोग आगे जाएंगे. सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास होना जरूरी है. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि मथुरा वृंदावन में बंदरों की समस्या विकराल है तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जब से हम पैदा हुए हैं तब से हमने बंदरों को देखा है और जब हम बंदरों के घरों पर कब्जा कर लेंगे तो बंदरों कहां जाएंगे. बंदरो की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि यमुना के खादर में हम लोग फलदार वृक्ष लगाने का अभियान चला रहे हैं जिससे इस समस्या से कुछ राहत जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी जो वन विभाग की भूमि है उस पर भी छायादार और फलदार वृक्ष लगा रहे है. जब तक हम लोग बंदरों को स्थान नहीं देंगे तब तक यह समस्या रहेगी.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि गुरु पूर्णिमा मेले को स्थगित कर दिया गया है तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जो गाइडलाइन और तीसरी लहर के लिए जो विशेषज्ञ चिंता प्रकट कर रहे हैं, हमें सबसे पहले अपने आप को बचाना है लोगों को बचाना है. इसी को देखते हुए फिलहाल मेला स्थगित किया गया है. उन्होंने कोविड महामारी के खिलाफ की जा रही तैयारियों पर विस्तार से बताते हुए कहा कि हम लोग बेडों की संख्या में इजाफा कर रहे हैं साथ ही इसको लेकर अन्य व्यवस्था को बढ़ा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि आज मेरी इसी को लेकर समीक्षा बैठक भी है कि तीसरी लहर से हम कैसे निपटेंगे. बच्चों और बड़ों को हम कैसे बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम है इस बीमारी से अपने आप को और लोगों को बचाना.

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि वैक्सीन सेंटर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. जिम्मेदारों को आदेश दिए जा रहे हैं कि जहां वैक्सीन सेंटर हैं, वहां कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से अनुपालन हो. साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं और आप लोगों के माध्यम से सभी लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 को परास्त करने का एक ही ब्रह्मास्त्र है और वह वैक्सीन. सब लोग वैक्सीन लगवाएं. दूसरी लहर जब आई थी तो जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा रखी थी उनमें से 99.99 लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे.

वैक्सीन के लिए मंत्री ने आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी लोग वैक्सीन लगवाए और जो लोग वैक्सीन को लेकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं कोई गुमराह न हो.वैक्सीनेशन से ही हम कोरोना को परास्त करने में सफल हो सकेंगे.

इसके बाद ऊर्जा मंत्री मथुरा के जिला अस्पाताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर को हराने में वैक्सीनेशन और लोगों के आचार विचार की अहम भूमिका रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर मेडिकल फैसेलिटी पर भी निर्भर रहेगा. मेडिकल फैसेलिटी पर हम लोग बहुत विस्तार से काम कर रहे हैं. ऑक्सीजन की उपलब्धता पर उन्होंने कहा कि मथुरा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आत्मनिर्भर है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में 668 लीटर प्रति मिनट का प्लांट है. साथ ही उन्होंने कोरोना से बचने के लिए कोविड-19 की गाईडलाईन को पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.