ETV Bharat / state

बोले सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, अब चंद्रयान बनाने का दावा कर रही है सपा - Akhilesh is claiming

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समाजवादी पार्टी के दावों और टिप्पणियों का उपहास उड़ाते हुए कहा कि आज कल सपा की ओर से दावा ठोका जा रहा है कि चंद्रयान भी उन्होंने ही बनाया था. ऐसे में उनकी टिप्पणियों और दावों पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दी वृंदावन को एक और विद्युत सब स्टेशन की सौगात
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दी वृंदावन को एक और विद्युत सब स्टेशन की सौगात
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 8:03 AM IST

मथुरा: प्रदेश की योगी सरकार ने धर्म नगरी वृंदावन में एक और विद्युत सब स्टेशन की सौगात दी है. चुनाव नजदीक देख विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण की श्रृंखला में सोमवार को रुकमणी विहार कॉलोनी के सेक्टर वन में करोड़ों रुपये की लागात से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से वृंदावन क्षेत्र में अवस्थापना निधि से करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागात से कराए गए व प्रस्तावित कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं, रुकमणी विहार स्थित गोल चक्कर पर स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का भी मंत्री ने अनावरण किया.

इस दौरान सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रज का चौमुखी विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है. क्योंकि बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु आते हैं और उनको जो बुनियादी आवश्यकताएं हैं, उसकी यथाशीघ्र व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ब्रज स्वस्थ, ब्रज सुंदर, ब्रज हरा-भरा, ब्रज यह हमारा संकल्प है. इस संकल्प को हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चरितार्थ कर रहे हैं.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दी वृंदावन को एक और विद्युत सब स्टेशन की सौगात

इसे भी पढ़ें - जो प्रभु राम, राष्ट्र व सनातन धर्म के बारे में सोचेगा ब्राह्मण उनके साथ रहेगा: रवि किशन

वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास प्राधिकरण की ओर से ये सभी कार्य हुए हैं और आने वाले समय में तेज गति से यहां और भी विकास कार्य होंगे. इस बीच मीडियाकर्मियों ने मंत्री से कहा कि जिस चौराहे का आप उद्घाटन कर रहे हैं उसका समाजवादी पार्टी ने पहले ही उद्घाटन कर दिया था और यह दावा सपा नेतृत्व की ओर से किया जा रहा है. इस पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. वो तो आज कल दावा ठोकते हैं कि चंद्रयान भी उन्होंने ही बनाया था तो उनकी टिप्पणियों और दावों पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: प्रदेश की योगी सरकार ने धर्म नगरी वृंदावन में एक और विद्युत सब स्टेशन की सौगात दी है. चुनाव नजदीक देख विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण की श्रृंखला में सोमवार को रुकमणी विहार कॉलोनी के सेक्टर वन में करोड़ों रुपये की लागात से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से वृंदावन क्षेत्र में अवस्थापना निधि से करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागात से कराए गए व प्रस्तावित कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं, रुकमणी विहार स्थित गोल चक्कर पर स्थापित भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का भी मंत्री ने अनावरण किया.

इस दौरान सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ब्रज का चौमुखी विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है. क्योंकि बड़ी संख्या में यहां पर श्रद्धालु आते हैं और उनको जो बुनियादी आवश्यकताएं हैं, उसकी यथाशीघ्र व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ब्रज स्वस्थ, ब्रज सुंदर, ब्रज हरा-भरा, ब्रज यह हमारा संकल्प है. इस संकल्प को हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चरितार्थ कर रहे हैं.

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने दी वृंदावन को एक और विद्युत सब स्टेशन की सौगात

इसे भी पढ़ें - जो प्रभु राम, राष्ट्र व सनातन धर्म के बारे में सोचेगा ब्राह्मण उनके साथ रहेगा: रवि किशन

वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास प्राधिकरण की ओर से ये सभी कार्य हुए हैं और आने वाले समय में तेज गति से यहां और भी विकास कार्य होंगे. इस बीच मीडियाकर्मियों ने मंत्री से कहा कि जिस चौराहे का आप उद्घाटन कर रहे हैं उसका समाजवादी पार्टी ने पहले ही उद्घाटन कर दिया था और यह दावा सपा नेतृत्व की ओर से किया जा रहा है. इस पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. वो तो आज कल दावा ठोकते हैं कि चंद्रयान भी उन्होंने ही बनाया था तो उनकी टिप्पणियों और दावों पर क्या प्रतिक्रिया दी जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.