ETV Bharat / state

आतंकवादी आते तो हैं लेकिन हम उन्हें यहीं दफना देते हैं: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 7:11 AM IST

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को विकास कार्यों का जायजा लेने मथुरा पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.

ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री

मथुरा: एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को वृंदावन में विकास कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के एक साल का कार्यकाल स्वर्णिम रहा. उसमें हमने धारा-370, 35a राम मंदिर और तीन तलाक जैसे विवादित मसलों को सुलझाए. वहीं, आतंकवाद पर बोलते हुए उर्जा मंत्री ने कहा कि पहले आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने अपनी इच्छा से आते थे. लेकिन अब आतंकवादी आते तो हैं लेकिन अब हम उनको यहीं दफना देते हैं.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का मथुरा दौरा

लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सबको अधिकार

इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को विपक्ष के हमले पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सबको है. लेकिन, हम लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं और किसी पर भी वर्चुअल रैली के लिए रोक-टोक नहीं है. सपा-बसपा सभी पार्टी के सदस्य अपनी बात लोगों के बीच में रख सकते हैं.

आतंकवादी आते तो हैं लेकिन वापस नहीं जा पाते

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संकट अभी टला नहीं है. ऐसे में लोगों को जागरुक करना और अपनी बात उन तक पहुंचाना हमारा अधिकार है. मोदी 2.0 का जो एक साल का कार्यकाल रहा वह स्वर्णिम कार्यकाल रहा. मोदी 2.0 में हमने अनेकों काम किए हैं. धारा 370, 35a, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे ऐतिहातिक मसलों को सुलझाया गया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, पहले देश में आतंकवादी आते थे और घटनाओं को अंजाम देकर सीमाओं के पार चले जाते थे. अब आतंकवादी आते तो हैं लेकिन हम उनको यहीं दफना देते हैं. वह हिंदुस्तान की सीमा को पार नहीं जा पाते. यह एक बदलाव है.

मथुरा: एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को वृंदावन में विकास कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के एक साल का कार्यकाल स्वर्णिम रहा. उसमें हमने धारा-370, 35a राम मंदिर और तीन तलाक जैसे विवादित मसलों को सुलझाए. वहीं, आतंकवाद पर बोलते हुए उर्जा मंत्री ने कहा कि पहले आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने अपनी इच्छा से आते थे. लेकिन अब आतंकवादी आते तो हैं लेकिन अब हम उनको यहीं दफना देते हैं.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का मथुरा दौरा

लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सबको अधिकार

इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को विपक्ष के हमले पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह लोकतंत्र है और लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सबको है. लेकिन, हम लगातार लोगों से संवाद कर रहे हैं और किसी पर भी वर्चुअल रैली के लिए रोक-टोक नहीं है. सपा-बसपा सभी पार्टी के सदस्य अपनी बात लोगों के बीच में रख सकते हैं.

आतंकवादी आते तो हैं लेकिन वापस नहीं जा पाते

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संकट अभी टला नहीं है. ऐसे में लोगों को जागरुक करना और अपनी बात उन तक पहुंचाना हमारा अधिकार है. मोदी 2.0 का जो एक साल का कार्यकाल रहा वह स्वर्णिम कार्यकाल रहा. मोदी 2.0 में हमने अनेकों काम किए हैं. धारा 370, 35a, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे ऐतिहातिक मसलों को सुलझाया गया है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, पहले देश में आतंकवादी आते थे और घटनाओं को अंजाम देकर सीमाओं के पार चले जाते थे. अब आतंकवादी आते तो हैं लेकिन हम उनको यहीं दफना देते हैं. वह हिंदुस्तान की सीमा को पार नहीं जा पाते. यह एक बदलाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.