ETV Bharat / state

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 10 मार्च के बाद की जाएगी गर्मी शांत - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद सबकी गर्मी शांत की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 5:27 PM IST

मथुराः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने के लिए बुधवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. सीएम योगी ने छाता विधानसभा में मेला ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण, गोवर्धन सीट से ठाकुर मेघ श्याम और मथुरा विधानसभा से पंडित श्रीकांत शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि छाता क्षेत्र के पैगांव के प्रधान और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की मेवात से गुंडों को बुलाकर हत्या करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को अब लग रहा है कि चुनाव आयोग बीच में है तो सरकार सीधे कार्रवाई नहीं करेगी. लेकिन 10 मार्च के बाद सब की गर्मी शांत की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत होने वाली है. यह लोग जो दिखा रहे हैं न अभी यह गर्मी तात्कालिक है. सीएम ने कहा कि 'जब किसी चींटी के पंख लगने लगते हैं तो समझो उसकी मौत का समय आ गया है. ऐसे ही यह लोग फड़फड़ा रहे हैं, निर्दोष लोगों की हत्या करके. स्वर्गीय रामवीर सिंह को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. रामवीर के हत्यारा कोई भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हम किसी को छेड़ते नहीं है लेकिन कोई किसी निर्दोष को परेशान करेगा तो फिर उसको छोड़ते भी नहीं है.'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां की जो चीनी मिल हैं, कोई सोचता था पहले की सरकारें चीनी मिल बेच रही थी. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस चीनी मिल के पुनः उद्धार के लिए के पैसा भी स्वीकृत करा लिया है. सड़कों के चौड़ीकरण का पैसा स्वीकृत करा लिया है. एक डेयरी भी यहां के लिए स्वीकृत करा ली है, जो पशुपालकों के लिए जीवन के लिए नया सुधार लेकर आएगी.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया सोनिया, मनमोहन का नाम, जानिए कौन करेगा यूपी का प्रचार

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले नौकरी निकलती थी तो वह नौकरी भी सैफई घराना हड़प लेता था, सब देखते रह जाते थे. पहले किसी गरीब, नौजवान को नौकरी नहीं थी. नौकरी के नाम पर चाचा-भतीजे वसूली के नाम पर निकल पड़ते थे. नौकरी के नाम पर यह ठगी किया करते थे. किसी भी नौजवान की भर्ती नहीं होती थी. भर्ती के नाम पर पैसे की वसूली की जाती थी. इसके बाद कोर्ट को भर्ती पर रोक लगानी पड़ती थी. सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का किसी न किसी गांव का नौजवान पुलिस में जरूर भर्ती हुआ है. डेढ़ लाख पुलिस की भर्तियां की है और डेढ़ लाख शिक्षकों की भी भर्ती उनकी सरकार ने की है. अन्य विभागों को लेकर देखेंगे तो 5 लाख से अधिक सरकारी विभागों में भर्तियां हुई हैं.

मथुराः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने के लिए बुधवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. सीएम योगी ने छाता विधानसभा में मेला ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण, गोवर्धन सीट से ठाकुर मेघ श्याम और मथुरा विधानसभा से पंडित श्रीकांत शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि छाता क्षेत्र के पैगांव के प्रधान और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की मेवात से गुंडों को बुलाकर हत्या करवाई गई थी. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को अब लग रहा है कि चुनाव आयोग बीच में है तो सरकार सीधे कार्रवाई नहीं करेगी. लेकिन 10 मार्च के बाद सब की गर्मी शांत की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि '10 मार्च के बाद इनकी पूरी गर्मी शांत होने वाली है. यह लोग जो दिखा रहे हैं न अभी यह गर्मी तात्कालिक है. सीएम ने कहा कि 'जब किसी चींटी के पंख लगने लगते हैं तो समझो उसकी मौत का समय आ गया है. ऐसे ही यह लोग फड़फड़ा रहे हैं, निर्दोष लोगों की हत्या करके. स्वर्गीय रामवीर सिंह को मैं श्रद्धांजलि देता हूं. रामवीर के हत्यारा कोई भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. हम किसी को छेड़ते नहीं है लेकिन कोई किसी निर्दोष को परेशान करेगा तो फिर उसको छोड़ते भी नहीं है.'

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां की जो चीनी मिल हैं, कोई सोचता था पहले की सरकारें चीनी मिल बेच रही थी. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस चीनी मिल के पुनः उद्धार के लिए के पैसा भी स्वीकृत करा लिया है. सड़कों के चौड़ीकरण का पैसा स्वीकृत करा लिया है. एक डेयरी भी यहां के लिए स्वीकृत करा ली है, जो पशुपालकों के लिए जीवन के लिए नया सुधार लेकर आएगी.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया सोनिया, मनमोहन का नाम, जानिए कौन करेगा यूपी का प्रचार

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले नौकरी निकलती थी तो वह नौकरी भी सैफई घराना हड़प लेता था, सब देखते रह जाते थे. पहले किसी गरीब, नौजवान को नौकरी नहीं थी. नौकरी के नाम पर चाचा-भतीजे वसूली के नाम पर निकल पड़ते थे. नौकरी के नाम पर यह ठगी किया करते थे. किसी भी नौजवान की भर्ती नहीं होती थी. भर्ती के नाम पर पैसे की वसूली की जाती थी. इसके बाद कोर्ट को भर्ती पर रोक लगानी पड़ती थी. सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का किसी न किसी गांव का नौजवान पुलिस में जरूर भर्ती हुआ है. डेढ़ लाख पुलिस की भर्तियां की है और डेढ़ लाख शिक्षकों की भी भर्ती उनकी सरकार ने की है. अन्य विभागों को लेकर देखेंगे तो 5 लाख से अधिक सरकारी विभागों में भर्तियां हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.