मथुराः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतरकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगने के लिए बुधवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. सीएम योगी ने छाता विधानसभा में मेला ग्राउंड में बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण, गोवर्धन सीट से ठाकुर मेघ श्याम और मथुरा विधानसभा से पंडित श्रीकांत शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर बरसे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां की जो चीनी मिल हैं, कोई सोचता था पहले की सरकारें चीनी मिल बेच रही थी. लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस चीनी मिल के पुनः उद्धार के लिए के पैसा भी स्वीकृत करा लिया है. सड़कों के चौड़ीकरण का पैसा स्वीकृत करा लिया है. एक डेयरी भी यहां के लिए स्वीकृत करा ली है, जो पशुपालकों के लिए जीवन के लिए नया सुधार लेकर आएगी.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया सोनिया, मनमोहन का नाम, जानिए कौन करेगा यूपी का प्रचार
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले नौकरी निकलती थी तो वह नौकरी भी सैफई घराना हड़प लेता था, सब देखते रह जाते थे. पहले किसी गरीब, नौजवान को नौकरी नहीं थी. नौकरी के नाम पर चाचा-भतीजे वसूली के नाम पर निकल पड़ते थे. नौकरी के नाम पर यह ठगी किया करते थे. किसी भी नौजवान की भर्ती नहीं होती थी. भर्ती के नाम पर पैसे की वसूली की जाती थी. इसके बाद कोर्ट को भर्ती पर रोक लगानी पड़ती थी. सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का किसी न किसी गांव का नौजवान पुलिस में जरूर भर्ती हुआ है. डेढ़ लाख पुलिस की भर्तियां की है और डेढ़ लाख शिक्षकों की भी भर्ती उनकी सरकार ने की है. अन्य विभागों को लेकर देखेंगे तो 5 लाख से अधिक सरकारी विभागों में भर्तियां हुई हैं.