ETV Bharat / state

अधिवक्ता को गोली मारने आए युवक की कर दी धुनाई, पुलिस के सुपुर्द किया

मथुरा जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में हथियारबंद लोगों ने अधिवक्ता के ऊपर हमला कर दिया. शोर सुनकर अधिवक्ता के साथियों ने मौके पर पहुंचकर युवकों की पिटाई कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
अधिवक्ता कुलदीप पाठक
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 10:39 PM IST

मथुराः जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में एक अधिवक्ता के ऊपर हथियारों से लैस कुछ लोगों ने अचानक से हमला कर दिया. युवक ने अधिवक्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी और गोली मारने का प्रयास किया. शोर सुनकर पहुंचे अधिवक्ता के साथियों ने गोली मारने के लिए आए युवक की जमकर धुनाई कर दी. अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान आरोपी युवक के साथ आए हुए युवक मौके देखकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

दरअसल मंगलवार की दोपहर कचहरी क्षेत्र में अधिवक्ता कुलदीप पाठक सार्वजनिक शौचालय के पास खड़े हुए थे. इसी दौरान कुछ हथियारबंद युवक अचानक से अधिवक्ता के पास आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले कि अधिवक्ता को आरोपी युवक गोली मारते, उससे पहले ही अधिवक्ता के साथियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवकों की धुनाई शुरू कर दी. पिटाई होती देख एक युवक को छोड़कर बाकी आरोपी फरार हो गए .अधिवक्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित अधिवक्ता के साथ गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी के चलते आरोपी युवक अधिवक्ता को गोली मारने के लिए आए थे.

पढ़ेंः बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका का आरोप- पड़ोसी स्कूल के शिक्षक ने किया रेप का प्रयास

पीड़ित अधिवक्ता कुलदीप पाठक ने बताया कि वह मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटीकोसी गांव के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में वह कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहाली रोड पर रहते हैं. मेरे गांव के रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर कुछ बाइक सवार हथियारबंद युवक आए, जिनमें से एक युवक मेरे गांव का था. युवकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मुझे गोली मारने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर साथी अधिवक्ता आ गए और उन्होंने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान बाकी युवक मौका पाकर फरार हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः जनपद के सिविल लाइन क्षेत्र में एक अधिवक्ता के ऊपर हथियारों से लैस कुछ लोगों ने अचानक से हमला कर दिया. युवक ने अधिवक्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी और गोली मारने का प्रयास किया. शोर सुनकर पहुंचे अधिवक्ता के साथियों ने गोली मारने के लिए आए युवक की जमकर धुनाई कर दी. अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान आरोपी युवक के साथ आए हुए युवक मौके देखकर फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

दरअसल मंगलवार की दोपहर कचहरी क्षेत्र में अधिवक्ता कुलदीप पाठक सार्वजनिक शौचालय के पास खड़े हुए थे. इसी दौरान कुछ हथियारबंद युवक अचानक से अधिवक्ता के पास आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले कि अधिवक्ता को आरोपी युवक गोली मारते, उससे पहले ही अधिवक्ता के साथियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवकों की धुनाई शुरू कर दी. पिटाई होती देख एक युवक को छोड़कर बाकी आरोपी फरार हो गए .अधिवक्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित अधिवक्ता के साथ गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसी के चलते आरोपी युवक अधिवक्ता को गोली मारने के लिए आए थे.

पढ़ेंः बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका का आरोप- पड़ोसी स्कूल के शिक्षक ने किया रेप का प्रयास

पीड़ित अधिवक्ता कुलदीप पाठक ने बताया कि वह मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटीकोसी गांव के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में वह कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहाली रोड पर रहते हैं. मेरे गांव के रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसी बात को लेकर मंगलवार की दोपहर कुछ बाइक सवार हथियारबंद युवक आए, जिनमें से एक युवक मेरे गांव का था. युवकों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मुझे गोली मारने का प्रयास किया. शोर-शराबा सुनकर साथी अधिवक्ता आ गए और उन्होंने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया. इस दौरान बाकी युवक मौका पाकर फरार हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.