ETV Bharat / state

बीएल वर्मा का सपा पर तंज, जन आक्रोश से नहीं आशीर्वाद से होगा 2022 का काम - shri banke bihari temple

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां हर हथकंडे अपना रही है. चुनाव आने से तक कोई कोर कसर न रह जाए इसके लिए प्रदेश अनोखी राजनीति से भी गुजर रहा है. संसद के मानसून सत्र में नए मंत्रियों का संसद में परिचय न करा पाने के बाद बीजेपी इन मंत्रियों को जनता के बीच आशीर्वाद लेने के लिए भेज दी है. यूपी में आज से इसकी शुरूआत भी हो गई है.

श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे बीएल वर्मा
श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे बीएल वर्मा
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:48 PM IST

मथुराः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही राजनीति भी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता का विश्वास जीतने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व संसद के मानसून सत्र में नए मंत्रियों का परिचय न करा पाने के बाद अब इसे राजनीतक तूल देते हुए केंद्रीय मंत्रियों को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत जनता के बीच उतार दिया है. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा आज मथुरा के वृंदावन में जग प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया.

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य केंद्रीय मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों के लिए है. उन्होंने कहा कि नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सदन में पहले दिन प्रधानमंत्री द्वारा स्पीकर और अन्य सदस्यों से उनका परिचय कराया जाता है, लेकिन मानसून सत्र में कांग्रेस और विपक्ष के लोग संसद में परिचय नहीं होने दिया. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि हम सब जनता के बीच में जाएंगे और जनता का आशीर्वाद लेंगे, जनता से परिचय करेंगे. उसी क्रम में जन आशीर्वाद यात्रा का पहला दिन है और आज मथुरा वृंदावन में आकर वह श्रीबांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.

कंद्रीय मंत्री ने सपा पर किया तंज

समाजवादी पार्टी के जन आक्रोश यात्रा पर पूछे जाने पर बीएल वर्मा ने तंज करते हुए कहा कि 2022 में जनता के बीच आशीर्वाद काम आएगा, आक्रोश नहीं. उन्होंने कहा कि अब जन आक्रोश का समय नहीं हैं बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने का समय है. वही किसान आंदोलन पर कहा कि तथाकथित कुछ लोगों को छोड़कर के आम किसान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से खुश है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है. वह रास नहीं आ रहा है कुछ लोगों को.

श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे बीएल वर्मा
श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे बीएल वर्मा

पढ़ें- ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता से बीजेपी की नींद उड़ गई है :मायावती

मोदी जी के आने के बाद ही पूर्वोत्तर राज्यों में हुआ विकास

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मेरा 6 दिनों का कार्यक्रम है. मैं कई जनपदों में जाऊंगा जिसमें मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, संभल और बदायूं शामिल है. जब उनसे पूछा गया कि पूर्वोत्तर राज्यों में सीमा विवाद को लेकर झगड़े चल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद में ही विकास हुआ है. विकास की धारा में वे राज्य आने को तैयार है. जिसमें नरेंद्र मोदी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्यों का विकास देश के राज्य के विकास के साथ जुड़ेगा और कहीं कोई समस्या आएगी तो उसका हल निकाला जाएगा. इस संबंध में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात हुई है, जो समस्या है उसका समाधान हो रहा है.

मथुराः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज होते ही राजनीति भी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता का विश्वास जीतने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व संसद के मानसून सत्र में नए मंत्रियों का परिचय न करा पाने के बाद अब इसे राजनीतक तूल देते हुए केंद्रीय मंत्रियों को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत जनता के बीच उतार दिया है. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा आज मथुरा के वृंदावन में जग प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया.

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य केंद्रीय मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों के लिए है. उन्होंने कहा कि नए मंत्रियों के शपथ लेने के बाद सदन में पहले दिन प्रधानमंत्री द्वारा स्पीकर और अन्य सदस्यों से उनका परिचय कराया जाता है, लेकिन मानसून सत्र में कांग्रेस और विपक्ष के लोग संसद में परिचय नहीं होने दिया. जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि हम सब जनता के बीच में जाएंगे और जनता का आशीर्वाद लेंगे, जनता से परिचय करेंगे. उसी क्रम में जन आशीर्वाद यात्रा का पहला दिन है और आज मथुरा वृंदावन में आकर वह श्रीबांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.

कंद्रीय मंत्री ने सपा पर किया तंज

समाजवादी पार्टी के जन आक्रोश यात्रा पर पूछे जाने पर बीएल वर्मा ने तंज करते हुए कहा कि 2022 में जनता के बीच आशीर्वाद काम आएगा, आक्रोश नहीं. उन्होंने कहा कि अब जन आक्रोश का समय नहीं हैं बल्कि जनता का आशीर्वाद लेने का समय है. वही किसान आंदोलन पर कहा कि तथाकथित कुछ लोगों को छोड़कर के आम किसान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से खुश है. माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है. वह रास नहीं आ रहा है कुछ लोगों को.

श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे बीएल वर्मा
श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचे बीएल वर्मा

पढ़ें- ब्राह्मण सम्मेलन की सफलता से बीजेपी की नींद उड़ गई है :मायावती

मोदी जी के आने के बाद ही पूर्वोत्तर राज्यों में हुआ विकास

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि मेरा 6 दिनों का कार्यक्रम है. मैं कई जनपदों में जाऊंगा जिसमें मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, संभल और बदायूं शामिल है. जब उनसे पूछा गया कि पूर्वोत्तर राज्यों में सीमा विवाद को लेकर झगड़े चल रहे हैं तो उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद में ही विकास हुआ है. विकास की धारा में वे राज्य आने को तैयार है. जिसमें नरेंद्र मोदी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्यों का विकास देश के राज्य के विकास के साथ जुड़ेगा और कहीं कोई समस्या आएगी तो उसका हल निकाला जाएगा. इस संबंध में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बात हुई है, जो समस्या है उसका समाधान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.