मथुरा : बलदेव थाना क्षेत्र के बालाजी स्कूल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो छात्रों को टक्कर मार दी. मौके पर ही घटनास्थल पर एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक छात्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसा उस समय हुआ, जब दोनों छात्र फौज की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे थे.
दरअसल, महावन थाना क्षेत्र के नगला बीच गांवके रहने वाले 17 वर्षीय सूरज कुमार और जितेंद्र कुमार फौज की तैयारी कर रहे थे, जिसके चलते वह रोजाना शाम को दौड़ लगाने के लिए जाते थे. मंगलवार देर शाम सूरज और जितेंद्र दौड़ लगाते हुए बलदेव थाना क्षेत्र के नगला के स्कूल बालाजी के नजदीक पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे जितेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
वहीं सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस दी. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने जितेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अस्पताल ले जाते समय सूरज में भी रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.