मथुराः जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के आश्रम में दोनों साधुओं की मौत चाय में मिले कीटनाश से हुई थी. आश्रम में रहने वाले एक साधु ने ही मामूली कहासुनी के बाद चाय में कीटनाशक मिला दिया था, जिसे पीने से दो साधुओं की मौत हो गई थी. चाय पीने से एक साधु की हालत बिगड़ गई थी, जिनका उपचार अस्पताल में हुआ. 21 नवंबर को बाबा श्याम सुंदर और गुलाब सिंह की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही थी. अब पुलिस ने मामला का खुलासा करते हुए आरोपी बाबा रामू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी के बार-बार बदलने से हत्या की गुत्थी सुलझी
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि 21 नवंबर को थाना गोवर्धन में बाबा राम बाबू के आश्रम में दो बाबा श्याम सुंदर पुत्र बाबूलाल एवं गुलाब सिंह पुत्र खड़क सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी. इस संदर्भ में दिनांक 22 नवंबर को अभियोग पंजीकृत किया गया था. इसके बाद घटना का गहराई से निरीक्षण किया गया तो पता चला कि घटना वाले दिन बाबा राम बाबू और मृतकों के अलावा अन्य कोई भी आश्रम में नहीं था और चाय पीने के पश्चात दोनों साधुओं की मृत्यु हुई.इस संदर्भ में बाबा रामबाबू से पूछताछ में पूछताछ की गई तो उसने अनभिज्ञता प्रकट की. लगातार पूछताछ में आरोपी द्वारा विरोधाभासी बयान दिए गए. बयान बदलने के संदर्भ में आरोपी बाबा से पुनः पूछताछ की गई तो हत्या कबूलना स्वीकार कर लिया.
कहासुनी होने पर चाय में मिला दिया था कीटनाशक
आरोपी रामबाबू ने बताया कि घटना से दो-तीन दिन पूर्व उसकी बाबा श्याम सुंदर पुत्र एवं गुलाब सिंह से कहासुनी हो गई थी. इससे क्षुब्ध होकर वह कीटनाशक लेकर आए थे और चाय में कीटनाशक मिलाकर दोनों बाबाओं को दे दिया था. जिसे दोनों बाबाओं की मृत्यु हो गई. एसपी देहात ने बताया कि अन्य साक्ष्य संकलन एवं वैधानिक साक्ष्य एकत्र करते हुए विवेचना का सफल निस्तारण किया जाएगा.