मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र जाजमपट्टी के पास प्रवासी मजदूरों को लेकर यूपी और राजस्थान पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई. पुलिसकर्मियों में धक्का-मुक्की के दौरान यूपी पुलिस के दो जवान चोटिल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान के भरतपुर जनपद के एसएसपी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद प्रवासी मजदूर अपने घर जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा की ओर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए मथुरा जनपद के जाजमपट्टी के पास अलग-अलग जिलों के लिए बस भेजी जा रही है, जिसको लेकर प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे राजस्थान के भरतपुर जिले के पुलिसकर्मी नाराज हो गए.
मथुरा: बॉर्डर पर मेडिकल परीक्षण होने के बाद ही घर जा सकेंगे मजदूर
भरतपुर एसएसपी हैदर अली ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को लेकर हंगामे की सूचना मिली थी. मथुरा जनपद के पुलिस अधिकारी और भरतपुर जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर पुलिसकर्मियों को शांत कराया. अब किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. प्रवासी मजदूरों की आवाजाही जारी है.