मथुराः बुधवार देर रात को एक ट्रक की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. मामला मथुरा के राया थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार गोपाल और लक्ष्मण अपना काम खत्म करके घर जा रहे थे. उसी दौरान तेजी से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दौरान दोनों व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई. ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ेः ओवरटेक बना तेरहवीं में जा रहे परिवार के लिए आफत, 10 लोग घायल
दरअसल राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल नगला जंगली और लक्ष्मण नगला लेखा गांव के रहने वाले हैं. दोनों व्यक्ति वृंदावन में खिलौनों की रेड़ी लगाते हैं. घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.