ETV Bharat / state

mathura news: नाली के विवाद में पति को मारा था, जब पत्नी भी नहीं मानी तो उतार दिया था मौत के घाट - मथुरा में डबल मर्डर

मथुरा में पुलिस ने पति और पत्नी के मर्डर का खुलासा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:05 PM IST

मथुराः जिले की थाना बलदेव पुलिस और एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर दस-दस हजार के इनामी दो बदमाश हत्थे चढ़ गए. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हत्यारोपी अशोक और शिवम ने अपने अन्य साथियों के साथ वर्ष 2002 में नाली के विवाद में मुकेश नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. सजा होने के बाद आरोपी मुकेश की पत्नी नीरज पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे, जब नीरज राजीनामा के लिए नहीं मानी तो आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना बलदेव पुलिस और एसओजी की टीम की ओर से संयुक्त ऑपरेशन में दस-दस हजार के दो इनामी जिनका नाम अशोक और शिवम हैं, उनको गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 2002 में मुकेश नाम के शख्स की हत्या के ये अभियुक्त थे. इनको सजा हुई थी. ये आरोपी मुकेश की पत्नी नीरज पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे, जब नीरज ने इनकी बात को नहीं मानी तो इन लोगों ने नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

2020 में हत्या के बाद से ही यह लोग फरार थे. फरार होने पर इनके ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था. थाना बलदेव पुलिस और एसओजी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है. घटना से जुड़े हुए अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को गिफ्तार किया है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: सुसाइड नोट और वीडियो वायरल कर युवती ने नहर में लगाई छलांग, प्रेमी से आई थी मिलने

मथुराः जिले की थाना बलदेव पुलिस और एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब मुखबिर की सूचना पर दस-दस हजार के इनामी दो बदमाश हत्थे चढ़ गए. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए हत्यारोपी अशोक और शिवम ने अपने अन्य साथियों के साथ वर्ष 2002 में नाली के विवाद में मुकेश नाम के शख्स की हत्या कर दी थी. सजा होने के बाद आरोपी मुकेश की पत्नी नीरज पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे, जब नीरज राजीनामा के लिए नहीं मानी तो आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद हत्यारोपी फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना बलदेव पुलिस और एसओजी की टीम की ओर से संयुक्त ऑपरेशन में दस-दस हजार के दो इनामी जिनका नाम अशोक और शिवम हैं, उनको गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 2002 में मुकेश नाम के शख्स की हत्या के ये अभियुक्त थे. इनको सजा हुई थी. ये आरोपी मुकेश की पत्नी नीरज पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे, जब नीरज ने इनकी बात को नहीं मानी तो इन लोगों ने नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

2020 में हत्या के बाद से ही यह लोग फरार थे. फरार होने पर इनके ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था. थाना बलदेव पुलिस और एसओजी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है. घटना से जुड़े हुए अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं, उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इस मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को गिफ्तार किया है. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंः VIRAL VIDEO: सुसाइड नोट और वीडियो वायरल कर युवती ने नहर में लगाई छलांग, प्रेमी से आई थी मिलने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.