मथुराः जिले के थाना बलदेव क्षेत्र में पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी. दरअसल चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चोर गैंग के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न अभियोगों में चोरी हुई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की.
- मामला जिले के थाना बलदेव क्षेत्र के अरतौनी चेक पोस्ट का है.
- यहां पुलिस चेकिंग के दौरान सादाबाद की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने रोका.
- मोटरसाइकिल पर सवार दो अभियुक्त रंजीत(25) और साहिल(19) भागने का प्रयास करने लगे.
- अभियुक्तों को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया.
- पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह वाहन चोर गैंग के सदस्य थे.
- पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच मोटरसाइकिलें बरामद की.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: युवक ने चेकिंग के दौरान पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप, जांच के आदेश
बलदेव पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी