ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर - क्षेत्राधिकारी महावन रविकांत पाराशर

मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 7:15 PM IST

मथुराः जिले के बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्तियों में से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार नोएडा से आगरा जा रही थी. इसी दौरान कार सड़क हादसे का शिकार हो गई.

दरअसल, नोएडा से आगरा की तरफ जा रही टाटा जेस्ट कार बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 131 पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उन्नाव जिले के जयगोविंद खेड़ा के न्योतनी मोहन निवासी कर्ण सिंह अपने साथी पंजाब के लुधियाना के बीआरएस नगर निवासी (मूल पता पश्चिम चंपारण के थाना लौरिया क्षेत्र के गांव बिशुनपुरवा) अजीमुल आलम, मोहम्मद आरिफ और उन्नाव के थाना औरास क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा निवासी शिवम कार से आगरा की ओर जा रहे थे. देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. चारों कार में फंस गए, हादसे की सूचना पर थाना बलदेव पुलिस और एक्सप्रेस-वे की राहत टीम पहुंच गई. इस घटना में चालक कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई और मोहम्मद आरिफ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की भीषण टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत

क्षेत्राधिकारी महावन रविकांत पाराशर ने बताया कि रविवार दिनांक 14 जून 2022 को सुबह लगभग 5 बचकर 50 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई, कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 131 आगरा की तरफ एक कार पलट गई है, जिसमें सवार चार व्यक्ति में से कार चालक कर्ण पुत्र जमुना की मौके पर ही मौत हो गई. मोहम्मद आरिफ अंसारी(60) निवासी बिहार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस घटना में दो व्यक्ति घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुराः जिले के बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षाकर्मियों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान घायल व्यक्तियों में से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार नोएडा से आगरा जा रही थी. इसी दौरान कार सड़क हादसे का शिकार हो गई.

दरअसल, नोएडा से आगरा की तरफ जा रही टाटा जेस्ट कार बलदेव थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 131 पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में चालक समेत दो की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि उन्नाव जिले के जयगोविंद खेड़ा के न्योतनी मोहन निवासी कर्ण सिंह अपने साथी पंजाब के लुधियाना के बीआरएस नगर निवासी (मूल पता पश्चिम चंपारण के थाना लौरिया क्षेत्र के गांव बिशुनपुरवा) अजीमुल आलम, मोहम्मद आरिफ और उन्नाव के थाना औरास क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा निवासी शिवम कार से आगरा की ओर जा रहे थे. देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. चारों कार में फंस गए, हादसे की सूचना पर थाना बलदेव पुलिस और एक्सप्रेस-वे की राहत टीम पहुंच गई. इस घटना में चालक कर्ण की मौके पर ही मौत हो गई और मोहम्मद आरिफ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः ट्रैक्टर-ट्राली और डीसीएम की भीषण टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत

क्षेत्राधिकारी महावन रविकांत पाराशर ने बताया कि रविवार दिनांक 14 जून 2022 को सुबह लगभग 5 बचकर 50 मिनट पर सूचना प्राप्त हुई, कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 131 आगरा की तरफ एक कार पलट गई है, जिसमें सवार चार व्यक्ति में से कार चालक कर्ण पुत्र जमुना की मौके पर ही मौत हो गई. मोहम्मद आरिफ अंसारी(60) निवासी बिहार की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. इस घटना में दो व्यक्ति घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.