मथुराः जिले में एक और व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है. शहर के अर्जुनपुरा निवासी पैतालीस वर्षीय को कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित बताया जा रहा है. अलीगढ़ लैब से कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया.
चिकित्सक भूदेव कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित दो मरीज की रिपोर्ट आ चुकी है. दोनों मरीजों को खांसी बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
जनपद में कुल दस मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं. सभी मरीजों का इलाज जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है. स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा मरीज के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.
शुक्रवार की सुबह 23 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, जबकि दूसरा केस शहर के अर्जुनपुरा से आया है. जिला प्रशासन ने इन इलाकों को सील कर दिया है.