मथुरा: जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मडोरा में दर्दनाक हादसा हो गया. गांव निवासी तोताराम ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत से गेहूं लेकर आ रहा था. इसी दौरान बैक लगाने में ट्रैक्टर ट्रॉली गांव निवासी परसोत्तम के घर के शौचालय की दीवार से जा टकराई. जिसके कारण दीवार गिर गई और उसके सहारे जमीन पर सो रहे दो सगे भाई दब गए.
घटना गुरुवार सुबह की है. हादसे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आनन-फानन में दीवार को हटाकर दोनों किशोरों को निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन जब तक किशोरों को दीवार के नीचे से बाहर निकाला जाता, दोनों किशोरों ने दम तोड़ दिया था.
घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में मृतक किशोरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है.