मथुरा : यूपी बोर्ड की 10वीं और12वीं की परीक्षा में हिंदी ,मैथ, केमिस्ट्री आदि कठिन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने अजीबोगरीब कमेंट लिखकर परीक्षकों से पास करने की अपील की है. किसी ने फांसी लगाने की धमकी देकर तो किसी ने गरीबी का हवाला देकर तो किसी ने नोट चिपकाकर परीक्षकों का दिल पिघलाने का प्रयास किया है.
यूपी में नकल रोकने के कड़े बंदोबस्त के बीच बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी है और अब कॉपियों को जांचने का काम किया जा रहा है, लेकिन कॉपियों की चेकिंग के दौरान परीक्षकों को रोजाना अजीबोगरीब संदेश मिल रहे हैं. चेकिंग के दौरान चुटकुले, शायरी, गाने से लेकर परीक्षा में पैसे से पास करने के लिए निवेदन आदि मिल रहे हैं .परीक्षा में पास होने के लिए कोई छात्र गरीबी का तो कोई प्यार में पड़ने का हवाला दे रहा हैं.
कई छात्रों ने तो अपनी उत्तर पुस्तिका के साथ नोट भी चिपका दिए हैं. कॉपियों की चेकिंग के दौरान पाया गया कि एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि मैडम आपको अपनी बच्ची की कसम मैं अपने परिवार का सपना पूरा करना चाहती हूं अगर आप चाहती हैं कि मैं फांसी ना लगाऊ तो मुझे पास कर दीजिए. एक छात्र ने लिखा है कि मैं बहुत गरीब परिवार से हूं मैं अपने परिवार का सपना पूरा करना चाहता हूं मैं घर में इकलौता हूं अगर मैं पास नहीं हुआ तो मेरे पापा का सपना टूट जाएगा मुझे पास कर दीजिए.
वहीं उप नियंत्रक संतोष कुमार सारस्वत ने बताया कि बच्चे परीक्षकों से उनका दिल पिघलाने के लिए इस तरह के कमेंट करते हैं. ताकि परीक्षकों का दिल पिघल जाए और वह उन्हें पास कर दें. लेकिन इन कमेंटों का परीक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ता. वह सही रूप से सही तरीके से ही कॉपियों का मूल्यांकन करते हैं.