मथुरा: जिले के बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत हथगोली गांव के पास तीन युवकों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.
- हादसा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हथगोली गांव के पास का है.
- तीन युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला लोका गए हुए थे.
- देर रात्रि जब वह घर के लिए वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में मोटरसाइकिल खराब हो गई.
- इसके कारण तीनों युवक बाइक सही कराने के लिए मैकेनिक को देखने के लिए पैदल बाइक लेकर चल रहे थे.
- इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने तीनों को रौंद दिया.
- इससे घटनास्थल पर ही तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई.
- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: डिवाइडर से टकराकर डबल डेकर बस पलटी, 15 घायल