मथुरा: कोसीकला पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ये लुटेरे काफी समय से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे, जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. तीनों लुटेरे कोसीकला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे, तभी पुलिस ने सूचना पर मुठभेड़ के दौरान तीनों लुटेरों को धर दबोचा.
जिले के कोसीकला पुलिस द्वारा लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. यह लुटेरे लंबे समय से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के मुताबिक पिछले महा कस्बे में अज्ञात लोगों के द्वारा 25 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी.
चीनी व्यापारी से की थी लूट
यह लूट चीनी व्यापारी के साथ हुई थी. चीनी व्यापारी की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था. वहीं पुलिस ने लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 65 सौ रुपये, दो बाइक सहित एक तमंचा बरामद किया है.
मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए
क्षेत्राधिकारी जगदीश कालीरमन ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर तीनों बदमाशों को बठेन गेट स्थित नेशनल हाईवे से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. पकड़े गए शातिर लुटेरे भूप सिंह, अजय, निवासी भिड़ूकी थाना हसनपुर जिला पलवल और सचिन निवासी चांद हट थाना पलवल सदर हरियाणा के है.
ये भी पढ़ें- मथुरा: ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, बाइक सवार समेत 2 बच्चों की मौत
लुटेरों ने कबूला अपराध
क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में लुटेरों ने चीनी व्यापारी के साथ की गई लूट की घटना को भी स्वीकारा है. पकड़े गए लुटेरों के कई आपराधिक इतिहास हरियाणा के थानों सहित कोसीकला में दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.