मथुरा: यमुनापार थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि कार सवार सभी लोग रायपुर से सहारनपुर जा रहे थे.
जिले के यमुनापार थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन संख्या 107 पर चालक को झपकी आने से एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. कार सवार 40 वर्षीय महिला जयश्री दीप, पति सुमेर चंद और कार चालक अमित की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में संजीव नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें महिला समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-रमेश चंद्र तिवारी, सीओ
यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
बता दें कि पहले भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऐसा ही हादसा हो चुका है. नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन संख्या 66 पर एक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया था, जहां कार चालक को झपकी आने की वजह से चार वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई. दिल्ली निवासी विकास कुमार अपनी कार से अपनी बहन प्रभावती मां सरस्वती देवी और भाभी मंजू को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए मोतिहारी बिहार जा रहे थे. जैसे ही वह नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 66 के समीप पहुंचे तो विकास को झपकी आ गई और कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई. इसमें कार में सवार लोग घायल हो गए थे.