ETV Bharat / state

तमंचे के बल पर बैंककर्मी से ATM से निकलवाए थे रुपये, पुलिस ने 3 लुटेरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - कैश बरामद

मथुरा जनपद की रिफाइनरी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान (police encounter in mathura) तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 7:44 PM IST

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे

मथुरा : जनपद की रिफाइनरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर आगरा, मथुरा मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, भारी मात्रा में कारतूस, पूर्व में लूट की घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व कैश बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि 28 दिसंबर की शाम लगभग आठ बजे रिफाइनरी से आगरा जाते बैंक के फील्ड ऑफिसर से इन बदमाशों ने गाड़ी रोककर हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. इतना ही नहीं बदमाशों ने हथियारों के बल पर एटीएम से पैसे निकलवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.



लूट करने की फिराक में थे आरोपी : जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 'थाना रिफाइनरी पुलिस ने सोमवार को कुछ अपराधी जो लूट करने की फिराक में थे उनको गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम ने इनको रोकने का प्रयास किया तो भाई कट के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें से एक बदमाश जिसका नाम कृष्णा है और जो थाना क्षेत्र अछनेरा जनपद आगरा का रहने वाला है, वह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. इसके साथ ही उसके दो अन्य साथी जो जनपद मथुरा के रहने वाले हैं, जिनका नाम सम्राट और विवेक है, जो भैंसा और बरारी गांव थाना रिफाइनरी के रहने वाले हैं. इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक लाख से ज्यादा का कैश इनके पास से बरामद हुआ है.

बैंक के फील्ड ऑफिसर से एटीएम से निकलवाए थे रुपये : उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि 28 तारीख को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में एक बैंक के फील्ड ऑफिसर से बदमाशों ने तमंचे के बल पर एटीएम से पैसे निकलवाए और उसके बाद यह लोग वहां से फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. बदमाशों ने करीब एक लाख 32 हजार रुपये लूटे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लाख 300 रुपए बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही इस घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. इसके अतिरिक्त अवैध हथियार और कारतूस बदमाशों से बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए इनको कठोर से कठोर सजा ट्रायल कंप्लीट कराकर करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पुलिस की शह पर करोड़ों की जमीन कब्जा कराने में घिरे आगरा CP प्रीतिंदर सिंह पर गाज, 5 और IPS ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : यूट्यूबर गंगा को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे

मथुरा : जनपद की रिफाइनरी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर आगरा, मथुरा मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, भारी मात्रा में कारतूस, पूर्व में लूट की घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल व कैश बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि 28 दिसंबर की शाम लगभग आठ बजे रिफाइनरी से आगरा जाते बैंक के फील्ड ऑफिसर से इन बदमाशों ने गाड़ी रोककर हथियारों के बल पर लूटपाट की थी. इतना ही नहीं बदमाशों ने हथियारों के बल पर एटीएम से पैसे निकलवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.



लूट करने की फिराक में थे आरोपी : जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 'थाना रिफाइनरी पुलिस ने सोमवार को कुछ अपराधी जो लूट करने की फिराक में थे उनको गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम ने इनको रोकने का प्रयास किया तो भाई कट के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें से एक बदमाश जिसका नाम कृष्णा है और जो थाना क्षेत्र अछनेरा जनपद आगरा का रहने वाला है, वह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. इसके साथ ही उसके दो अन्य साथी जो जनपद मथुरा के रहने वाले हैं, जिनका नाम सम्राट और विवेक है, जो भैंसा और बरारी गांव थाना रिफाइनरी के रहने वाले हैं. इन तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही एक लाख से ज्यादा का कैश इनके पास से बरामद हुआ है.

बैंक के फील्ड ऑफिसर से एटीएम से निकलवाए थे रुपये : उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि 28 तारीख को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में एक बैंक के फील्ड ऑफिसर से बदमाशों ने तमंचे के बल पर एटीएम से पैसे निकलवाए और उसके बाद यह लोग वहां से फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. बदमाशों ने करीब एक लाख 32 हजार रुपये लूटे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक लाख 300 रुपए बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही इस घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. इसके अतिरिक्त अवैध हथियार और कारतूस बदमाशों से बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए इनको कठोर से कठोर सजा ट्रायल कंप्लीट कराकर करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : पुलिस की शह पर करोड़ों की जमीन कब्जा कराने में घिरे आगरा CP प्रीतिंदर सिंह पर गाज, 5 और IPS ट्रांसफर

यह भी पढ़ें : यूट्यूबर गंगा को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.