ETV Bharat / state

मथुरा: युवक की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, स्कूल में मिला था शव

जिले के छाता थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवक का शव स्कूल में मिला था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 20, 2019, 9:25 AM IST

मथुरा: बीती 18 मई को छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिला था. इसके बाद मृतक की पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

क्या है मामला
⦁ शनिवार को छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी में एक युवक का शव मिला था.
⦁ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.
⦁ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
⦁ आरोपियों के पास से तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किया गया है.

मृतक का परिवारिक भाई दिनेश ने अपने साथियों दीपक और गुलाब के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों अभियुक्त कहीं जाने के लिए लक्ष्य इंटर कॉलेज के सामने खड़े हैं. इस सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात

मथुरा: बीती 18 मई को छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक युवक का शव मिला था. इसके बाद मृतक की पत्नी ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार.

क्या है मामला
⦁ शनिवार को छाता थाना क्षेत्र के चंदौरी में एक युवक का शव मिला था.
⦁ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी.
⦁ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
⦁ आरोपियों के पास से तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किया गया है.

मृतक का परिवारिक भाई दिनेश ने अपने साथियों दीपक और गुलाब के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों अभियुक्त कहीं जाने के लिए लक्ष्य इंटर कॉलेज के सामने खड़े हैं. इस सूचना पर पुलिस और स्वाट टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
-आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात

Intro:दिनांक 18 मई 2019 को प्राथमिक विद्यालय गांव चंदौरी थाना छाता के परिसर में गांव चंदौरी निवासी विनोद पुत्र राम रतन की गोली मारकर हत्या करने से इलाके में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद मृतक की पत्नी रेखा द्वारा अभियुक्त गुलाब पुत्र कमल सिंह निवासी गांव चंदौरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था. जिसकी उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए छाता पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.


Body:शनिवार को छाता थाना कोतवाली के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गांव चंदौरी मैं विनोद नामक युवक का शव मिला था. जिसकी अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार हत्या कर शव को प्राथमिक विद्यालय में डाल दिया गया था. गांव वालों ने उसे देखा तो उसके गोली लगी हुई थी ,जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, और इस हत्या की जांच शुरू कर मात्र 24 घंटे हो जाने में ही छाता पुलिस ने इस हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


Conclusion:वहीं एसपी देहात ने बताया कि जांच में पाया गया कि मृतक के परिवारिक भाई दिनेश पुत्र करतार सिंह द्वारा अपने साथी दीपक और गुलाब के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद से ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त तीनों अभियुक्तों द्वारा कहीं जाने की फिराक में लक्ष्य इंटर कॉलेज के सामने खड़े हुए हैं. इस सूचना पर छाता पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी द्वारा मय टीम के जाकर तीनों को हत्या में योग्य गए तमंचा दो कारतूस के साथ करीब 10:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
बाइट- एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.