मथुरा: राया थाना क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम युवांश का बदमाशों ने 8 मई 2020 को अपहरण कर लिया था. इसके बाद बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस के दबाव में आकर अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को 9 मई 2020 को हाथरस-सादाबाद रोड पर छोड़ दिया था. वहीं पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, 8 मई को राया थाना क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी में रहने वाले राजेंद्र के 3 वर्षीय पुत्र युवांश का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर युवांश के चप्पल में एक पर्ची छोड़ दी थी, जिसमें 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. पुलिस के दबाव में आकर आरोपियों ने मासूम को सादाबाद-हाथरस रोड पर छोड़ दिया था. इसके बाद पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया.
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपहरणकर्ता अमित, मधु और विशाल को नगला थना क्षेत्र में स्थित अमर सिंह पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कर्ज अधिक हो जाने के कारण उसे चुकाने के लिए मासूम के अपहरण की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस के दबाव के चलते मासूम को छोड़ दिया गया. वहीं एक आरोपी विनय अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.