मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिकंदरपुर में चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात सहित लाखों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोर घटना को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से रफूचक्कर हो गए. सुबह जब चोरी की घटना की जानकारी हुई तो गांव में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच करने की बात कही.
- मामला सुरीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिकंदरपुर का है.
- जहां चोरों ने घर की छत से ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में रखी हुई लाखों रुपये की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया .
- चोर घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से रफू चक्कर भी हो गए.
- जिस समय चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया उस समय घरवाले सो रहे थे.
- सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
- इसके बाद घरवालों द्वारा इलाका पुलिस को सूचना दी गई.
- वहीं मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: महिलाओं की लड़ाई में खूनी संघर्ष, दो घायल
गृह स्वामी ने बताया कि जिस समय हम लोग सो रहे थे. उस समय चोर छत से घर में प्रवेश कर गए और घर में रखे जेवरात सहित लाखों रुपये की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए.